11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात ने खाताधारक के एटीएम से कर ली निकासी

पीड़ित खाताधारक ने चार घंटे तक सड़क जाम कर यातायात को किया अवरुद्ध बीडीओ व थानाध्यक्ष के कार्रवाई के आश्वासन के बाद माने खाताधारक सीसीटीवी फुटेज से कर ली गयी है निकासीकर्ता की पहचान पलासी : खंड के कनखुदिया पंचायत के करीब एक दर्जन जन-धन योजना के खाताधारकों के खाते से अज्ञात द्वारा राशि की […]

पीड़ित खाताधारक ने चार घंटे तक सड़क जाम कर यातायात को किया अवरुद्ध

बीडीओ व थानाध्यक्ष के कार्रवाई के आश्वासन के बाद माने खाताधारक
सीसीटीवी फुटेज से कर ली गयी है निकासीकर्ता की पहचान
पलासी : खंड के कनखुदिया पंचायत के करीब एक दर्जन जन-धन योजना के खाताधारकों के खाते से अज्ञात द्वारा राशि की निकासी कर ली गयी है. इस बात की जानकारी जैसे ही खाताधारकों को लगी वे आक्रोशित होकर सड़क पर उतर आये. उन्होंने सोमवार को पलासी-कलियागंज मार्ग को तकरीबन चार घंटे तक जाम कर यातायात को अवरुद्ध कर दिया. विरोध कर रहे लोगों में शामिल सुनील कुमार मंडल, भोला साह, अरुण कुमार यादव, प्रेम लाल मंडल, भीम लाल मंडल, अशोक मांझी, अखिलेश साह, लाभार्थी शीला देवी, फुमनिया देवी, शर्मिला देवी, विक्रम कुमार साह, डोमन देवी, राजो देवी, आशा देवी, नीरा देवी आदि ने बताया कि
जन-धन योजना के तहत उनके द्वारा सीएसपी संचालक के पास खाता खुलवाया गया. उनके खाते से रुपये कि निकासी की जानकारी मिलते ही इसकी शिकायत स्थानीय शाखा प्रबंधक के पास की गयी. शाखा प्रबंधक ने बताया कि राशि की निकासी एटीएम के माध्यम से की गयी है. स्थानीय मुखिया सुरेश साह व अन्य लोगों की मदद से एटीएम के फुटेज को शाखा प्रबंधक की मदद से खंगाला गया. एटीएम फुटेज में मामला सत्य पाया गया. इस बात को लेकर पीड़ित लोगों द्वारा पलासी थाना को भी लिखित शिकायत बीडीओ खुर्शिद आलम, सीओ सत्येंद्र सिंह से की गयी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होता देख वे लोग सड़क जाम करने के लिए बाध्य हुए हैं. जाम की सूचना पर बीडीओ डॉ खुर्शीद कुमार व सीओ सत्येंद्र कुमार सिंह, सीआई वीर किशोर पासवान, थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव, पुअनि सुरेंद्र पासवान, सअनि अनिल कुमार सिंह, कुलेशवर प्रसाद, टाइगर मोबाइल के जवान पवन कुमार पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे. पदाधिकारियों द्वारा जामकर्ताओं को बिचौलियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिये जाने के बाद जाम हटाते हुए यातायात को सुचारू कराया गया.
हैरत की बात यह है कि अज्ञात के हाथ कैसे लगा एटीएम
कनखुदिया बैंक के शाखा प्रबंधक बिरेंद्र कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें जैसे ही घटना की जानकारी मिली उन्होंने इसकी सूचना एनसीआर को दी. एनसीआर के माध्यम से बिचौलियों पर कार्रवाई की जायेगी. जानकारी अनुसार रुपये की निकासी शीला देवी के सीएसपी खाता संख्या 34717632266 से 4200 रुपये, फुलमनिया देवी के खाता संख्या 34260921646 से 2800 रुपये शर्मीला देवी के खाता सांख्य 87752609555 से 2500 सौ रुपये, विक्रम कुमार साह के खाता संख्या 34668777134 से 2000 रुपये, डोमनी देवी के खाता सांख्य 34260927933 से 2800 सौ रुपये, राजो देवी के खाता सांख्या 34260927999 से 300 सौ रुपये, आशा देवी के खाता सांख्य 34260921495 से 600 सौ रुपये की निकासी की गयी है.
इस बात को लेकर लोगों में हैरत है कि आखिरकर किसी अज्ञात के हाथ एटीएम कार्ड कैसे लगा. इस संबंध में थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव ने बताया है कि संबंधित खाता की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें