नरपतगंज : बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों पंचायतों में वार्ड सदस्य व अन्य व्यक्ति द्वारा बीपीएल सूची बनाने की जानकारी दी. यह अफवाह पूरे प्रखंड में आग की तरह फैल गयी. बीपीएल सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर एक साथ हजारों की संख्या में ग्रामीण प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंच गये, जहां भीड़ अनियंत्रित हो गयी.
Advertisement
बीपीएल सूची में नाम दर्ज कराने की अफवाह पर मची भगदड़
नरपतगंज : बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों पंचायतों में वार्ड सदस्य व अन्य व्यक्ति द्वारा बीपीएल सूची बनाने की जानकारी दी. यह अफवाह पूरे प्रखंड में आग की तरह फैल गयी. बीपीएल सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर एक साथ हजारों की संख्या में ग्रामीण प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंच गये, जहां भीड़ […]
कार्यालय परिसर में ही भगदड़ मच गयी. निवास प्रमाण पत्र जमा करने के लिए पहुंचे बेकाबू भीड़ ने आरटीपीएस काउंटर में प्रवेश कर जमा निवास प्रमाण पत्र के सैकड़ों आवेदन को लूट लिया. इस पर राजस्व कर्मचारी से जबरन हस्ताक्षर करने का दबाव डाला. राजस्व कर्मचारी ने हस्ताक्षर से इनकार किया तो उसे भी खदेड़ कर भगा दिया गया. आक्रोशितों के भय से राजस्व कर्मचारी ने भाग कर अपनी जान बचायी. इस तरह तीन घंटे तक प्रखंड कार्यालय में चल रहे भगदड़ व ड्रामा को एसडीओ अनिल कुमार, बीडीओ
बीपीएल में नाम…
आशुतोष कुमार, सीओ दयाशंकर तिवारी ने अथक प्रयास के बाद समझा-बुझा कर शांत कराया. एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि बीपीएल बनने की बात अफवाह है. लाभुकों का राशन कार्ड बनना है, जिसके लिए अनुमंडल परिसर फारबिसगंज में ऑनलाइन आवेदन जमा होना है, जो लगातार जारी रहेगा. धैर्यपूर्वक काम करें सबका फॉर्म जमा होगा. एसडीओ श्री कुमार के इस आश्वासन पर सभी शांत हुए और वापस घर लौटे. एसडीओ ने लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement