शव की हुई पहचान
अररिया. बुधवार को एनएच 57 लहटोरा के समीप मिली शव की पहचान कर ली गयी. मृतक 35 वर्षीय दिलीप मलिक जिला मुख्यालय के कोसी शिविर किनारे रहने वाला था. गुरुवार को परिजनों ने उसका दाह संस्कार कर दिया. मृतक के पुत्र छह वर्षीय ऋषि कुमार ने उसे मुखाग्नि दी. मृतक दिलीप का बहनोई विनय मलिक, […]
अररिया. बुधवार को एनएच 57 लहटोरा के समीप मिली शव की पहचान कर ली गयी. मृतक 35 वर्षीय दिलीप मलिक जिला मुख्यालय के कोसी शिविर किनारे रहने वाला था. गुरुवार को परिजनों ने उसका दाह संस्कार कर दिया. मृतक के पुत्र छह वर्षीय ऋषि कुमार ने उसे मुखाग्नि दी.
मृतक दिलीप का बहनोई विनय मलिक, बहन सुनीता देवी ने बताया कि कुछ दिनों से वह विक्षिप्त हो गया था. इलाज भी चल रहा था. बीते मंगलवार की देर शाम बंद घर से वह निकल गया था. सुबह होने पर उसकी खोजबीन में लग गये थे. इस बीच वह लहटोरा के समीप किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. पोस्टमार्टम हाउस व प्रभात खबर में छपी तसवीर को देख कर उसकी पहचान की गयी.