गायक अमर आनंद की पत्नी की सड़क हादसे में मौत
हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से हुई मौत गायक पत्नी को रौंदते हुए ट्रक हुआ फरार मोबाइल पुलिस ने महिला व उसके देवर को पहुंचाया सदर अस्पताल अररिया : जीरो मील बस स्टैंड के पश्चिम हाइवे पर स्थित पैट्रोल पंप के समीप सड़क पार करने के दौरान 32 वर्षिया एक महिला […]
हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से हुई मौत
गायक पत्नी को रौंदते हुए ट्रक हुआ फरार
मोबाइल पुलिस ने
महिला व उसके देवर को पहुंचाया सदर अस्पताल
अररिया : जीरो मील बस स्टैंड के पश्चिम हाइवे पर स्थित पैट्रोल पंप के समीप सड़क पार करने के दौरान 32 वर्षिया एक महिला ट्रक की चपेट में आ गयी. गुरुवार की देर संध्या हुए इस सड़क दुर्घटना में जिले के मशहूर गायक अमर आनंद की पत्नी प्रियंका देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दुर्घटना के बाद पहुंची मोबाइल पुलिस द्वारा महिला के शव व इस घटना से बदहवास उसके देवर भोपाल यादव को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
नगर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शुक्रवार को परिजनों को सौंप दिया. जानकारी अनुसार रानीगंज प्रखंड के हांसा पंचायत स्थित लक्ष्मीपुर गांव मशहूर गायक अमर आनंद की पत्नी प्रियंका देवी के चेहरे का इलाज पूर्णिया के एक स्किन स्पेशलिस्ट द्वारा किया जा रहा था. चिकित्सक द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार उन्हें धूप में निकलने की मनाही थी.
कुचल कर ट्रक फरार
गुरुवार की देर संध्या वह जयप्रकाश नगर स्थित किराये के मकान से अपने देवर के साथ बाइक पर सवार होकर जीरो मील की तरफ घूमने निकली थी. इस बीच प्रियंका ने शौच करने की इच्छा जाहिर की व इसके लिए वह सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान एनएच से गुजर रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गयी और ट्रक ने उसे रौंद डाला. मौके पर उसकी मौत हो गयी. ट्रक मौके से फरार हो गया. दुर्घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची मोबाइल पुलिस महिला के शव को व उसके बदहवास देवर को पुलिस वाहन से सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां देवर का इलाज जारी है. इधर पत्नी के साथ घटित हादसे की सूचना पाकर गायक अमर आनंद सदर अस्पताल पहुंचे. इधर घटना के बाद से ही गायक अमर आनंद भी गहरे सदमे हैं. साथ ही भोजपुरी व लोक गायक अमर आनंद की पत्नी के असामयिक निधन से क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव का माहौल गमगीन हो गया है.