डेढ़ किलो गांजा के साथ एक गिरफ्तार

गांजा के साथ गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया गया. फारबिसगंज : स्थानीय थाना कि पुलिस ने गुरुवार कि देर शाम फारबिसगंज-रानीगंज एनएच 57 मुख्य मार्ग के पेट्रोल पंप के समीप एक चाय की दुकान में छापेमारी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2017 9:31 AM
गांजा के साथ गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया गया.
फारबिसगंज : स्थानीय थाना कि पुलिस ने गुरुवार कि देर शाम फारबिसगंज-रानीगंज एनएच 57 मुख्य मार्ग के पेट्रोल पंप के समीप एक चाय की दुकान में छापेमारी कर दुकान के समीप से डेढ़ किलो गांजा बरामद किया. मौके से चाय दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मो मुर्शीद पिता मो निजामुद्दीन रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या 04 निवासी बताया जाता है.
गांजा के साथ गिरफ्तार व्यक्ति मो मुर्शीद से थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने शुक्रवार को गहन पूछताछ की. थानाध्यक्ष श्री साहा ने बताया कि गुरुवार कि देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार व्यक्ति के चाय दुकान पर छापेमारी की गयी तो उसके दुकान के समीप से एक प्लास्टिक के बोरा में रखा गांजा बरामद किया गया. इसका वजन लगभग डेढ़ किलो है. थानाध्यक्ष श्री साहा ने बताया कि गांजा के साथ गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेजा जा रहा है. छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष श्री साहा के अलावा अनि महानंद सोरेन, टाइगर मोबाइल जवान अरविंद कुमार, संजय रजक, रोहित कुमार, आशीष कुमार सहित अन्य शामिल थे. इधर जेल जाने से पूर्व गिरफ्तार मो मुर्शीद ने बताया कि वे बिल्कुल निर्दोष हैं किसी ने दुश्मनी के तहत उन्हें फंसाया है.

Next Article

Exit mobile version