नेता जी सुभाष स्टेडियम में प्रभारी मंत्री फहरायेंगे तिरंगा
Advertisement
गणतंत्र दिवस के लिए सजाया जा रहा स्टेडियम
नेता जी सुभाष स्टेडियम में प्रभारी मंत्री फहरायेंगे तिरंगा निकलेगी प्रभातफेरी, झांकियों का प्रदर्शन, फैंसी क्रिकेट मैच भी बंद रहेंगे सभी बूचड़खाने अररिया : गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जिले में विभिन्न स्तरों पर तैयारी चल रही है. मुख्य समारोह स्थल नेता जी सुभाष स्टेडियम को सजाने-संवारने का काम चल रहा है. स्टेडियम में जिले […]
निकलेगी प्रभातफेरी, झांकियों का प्रदर्शन, फैंसी क्रिकेट मैच भी
बंद रहेंगे सभी बूचड़खाने
अररिया : गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जिले में विभिन्न स्तरों पर तैयारी चल रही है. मुख्य समारोह स्थल नेता जी सुभाष स्टेडियम को सजाने-संवारने का काम चल रहा है. स्टेडियम में जिले के प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव सुबह नौ बजे तिरंगा फहरायेंगे. इस अवसर पर स्कूली बच्चे प्रभात फेरी निकालेंगे. मुख्य समारोह के दौरान झांकियों का प्रदर्शन होगा. अपराह्न को प्रशासन एकादश व पत्रकार एकादश के बीच क्रिकेट मैच खेला जायेगा. बीते दिनों डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिये गये निर्णय के मुताबिक 26 जनवरी की सुबह स्कूली बच्चे उच्च विद्यालय में जमा होकर सुबह 6:45 बजे प्रभात फेरी निकालेंगे. मुख्य प्रशासनिक समारोह नेता जी सुभाष स्टेडियम में होगा. मुख्य समारोह स्थल के बाद समाहरणालय, डीआरडीए व एसडीओ कार्यालय सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों में 10 बजे से झंडोत्तोलन का सिलसिला शुरू होगा.
चयनित महादलित टोलों में झंडोत्तोलन का समय 11:30 बजे पूर्वाह्न निर्धारित किया गया है. तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्य समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों को प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जायेगा. विभिन्न सरकारी विभागों व शिक्षण संस्थान झांकी का प्रदर्शन करेंगे. वहीं अपराह्न एक बजे नेता जी सुभाष स्टेडियम में फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन निर्धारित किया गया है. मुख्य समारोह स्थल पर विधि व्यवस्था का प्रभारी भूमि सुधार उप समाहर्ता कलीमुद्दीन अहमद को बनाया गया है.
झंडोत्तोलन
09 बजे नेताजी सुभाष स्टेडियम
10 बजे समाहरणालय
10:15 डीआरडीए
10:20 अनुमंडल पुलिस
कार्यालय
10:25 अनुमंडल कार्यालय
10:30 अररिया नगर परिषद
10:35 जिला परिषद कार्यालय
10:45 सदर थाना
11:00 पुलिस केंद्र
11:30 महादलित टोले में
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement