29 बोतल शराब के साथ एक पकड़ाया
बरदाहा थाना पुलिस ने आरोपित को भेजा जेल सिकटी : बरदाहा थाना अंतर्गत भुतहा गांव से पुलिस ने 29 बोतल नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ कर बरदाहा थाना पुलिस को सौंपा. इस मामले को ले बरदाहा थानाध्यक्ष रामाशंकर ने अपने स्वलिखित बयान पर गिरफ्तार शराब तस्कर सुबेक कुमार झा, पिता स्व मनोहर […]
बरदाहा थाना पुलिस ने आरोपित को भेजा जेल
सिकटी : बरदाहा थाना अंतर्गत भुतहा गांव से पुलिस ने 29 बोतल नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ कर बरदाहा थाना पुलिस को सौंपा. इस मामले को ले बरदाहा थानाध्यक्ष रामाशंकर ने अपने स्वलिखित बयान पर गिरफ्तार शराब तस्कर सुबेक कुमार झा, पिता स्व मनोहर झा के विरुद्ध कांड अंकित करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी के अनुसार ग्रामीणों को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नेपाल से शराब तस्करी कर बरदाहा की ओर आ रहा है.
इस सूचना पर थानाध्यक्ष ने एक चौकीदार को फुटानी चौक पर ड्यूटी में लगा रखा था. मंगलवार की सुबह जैसे ही तस्कर फुटानी चौक पर पहुंचा चौकीदार ने उसे दबोच लिया. तलाशी लिये जाने के बाद उसके पास से 29 बोतल नेपाली शराब पाया गया. साथ ही वह नशे में धुत था. सूचना पर पहुंचे बरदाहा थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार तस्कर को मेडिकल जांच के लिए पीएचसी सिकटी भेजा, जहां उसके शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद उसके विरुद्ध कांड अंकित करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.