अग्निपीड़ितों में रेडक्रॉस ने बांटी सहायता सामग्री
अररिया : प्रखंड के डम्हैली गांव के अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच जिला रेड क्रॉस की ओर से सहायता सामग्रियों का वितरण किया गया. संस्था के मानद सचिव हंसराज प्रसाद द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार अग्नि पीड़त हरीश, शरीफ, मोमिना व मुन्नो को संस्था की ओर से 10 प्रकार के स्टील बरतनों का किचन […]
अररिया : प्रखंड के डम्हैली गांव के अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच जिला रेड क्रॉस की ओर से सहायता सामग्रियों का वितरण किया गया. संस्था के मानद सचिव हंसराज प्रसाद द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार अग्नि पीड़त हरीश, शरीफ, मोमिना व मुन्नो को संस्था की ओर से 10 प्रकार के स्टील बरतनों का किचन सेट के अलावा चादर मुसहरी व बाल्टी आदि दिया गया. साथ डा आसिफ रशीद द्वारा गांव के 65 लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच करते हुए दवा वितरण भी हुआ. बताया गया कि रेड क्रॉस भवन में प्रत्येक रविवार आइएमए द्वारा प्रतिनियुक्त चिकित्सक नि:शुल्क अपनी सेवा देते हैं. साथ ही शुक्रवार व रविवार को होमियोपैथ डाक्टर भी अपनी सेवा देते हैं.