profilePicture

एनएच पर गेहूं लदे ट्रक की चोरी, प्राथमिकी दर्ज ट्रक पर 31 टन गेहूं लदा था

एनएच 57 पर महावीर मंदिर चौक रामपुर के समीप हुई घटना पूर्णिया से जोगबनी के मीरगंज जा रहा था गेहूं अररिया : एनएच 57 पर स्थित रामपुर महावीर चौक के समीप खड़ा 31 टन गेहूं लदे ट्रक की चोरी हो गयी. इस पर लगभग सात लाख रुपये का गेहूं लदा हुआ था. इस मामले को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 4:54 AM

एनएच 57 पर महावीर मंदिर चौक रामपुर के समीप हुई घटना

पूर्णिया से जोगबनी के मीरगंज जा रहा था गेहूं
अररिया : एनएच 57 पर स्थित रामपुर महावीर चौक के समीप खड़ा 31 टन गेहूं लदे ट्रक की चोरी हो गयी. इस पर लगभग सात लाख रुपये का गेहूं लदा हुआ था. इस मामले को लेकर खुश्कीबाग पूर्णिया निवासी ट्रक मालिक सह चालक संजीव कुमार ने नगर थाना में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. जानकारी अनुसार ट्रक संख्या बीआर 11 एल 2227 जो 12 चक्के का है, पर पूर्णिया गुलाबबाग के काली ट्रेडर्स के मालिक संजय अग्रवाल ने 31 टन गेहूं लोड कराया था. इस गेहूं को जोगबनी मीरगंज में अनलोड होना था. रविवार की मध्य रात महावीर चौक के पास चालक सह ट्रक मालिक ट्रक खड़ा कर जनता होटल में खाना खाने आये. खाना खाने के बाद जब वह ट्रक के पास पहुंचा तो देखा कि ट्रक वहां से गायब है.
पुन: वह लौट कर होटल पर आया और लोगों को जानकारी दी. इस दौरान उसने होटल के एक स्टाफ लक्ष्मण साह से घटना की जानकारी ली. पीड़ित ट्रक चालक इसके बाद एससी-एसटी थाना आया और मौके पर उपस्थित पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलते ही सोमवार को अहले सुबह पीड़ित ट्रक मालिक सह चालक को साथ लेकर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर गये. होटल मालिक सहित स्थानीय लोगों से इस संबंध में थानाध्यक्ष ने जानकारी ली. फिर सभी लोग पूर्णिया चले गये, जहां काली ट्रेडर्स के मालिक संजय अग्रवाल से पूछताछ की. ट्रक का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इस बाबत प्रभारी नगर थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने बताया कि ट्रक चालक सह ट्रक मालिक से जानकारी ली जा रही है. बताया जाता है कि ट्रक की बीमा अवधि समाप्त हो चुकी है. पूछताछ के क्रम में ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि उसने ट्रक की चाबी ट्रक में ही छोड़ दिया था. ट्रक की खोजबीन की जा रही है. ट्रक चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अगली कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version