120 बोतल शराब बरामद कार्रवाई . अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने की छापेमारी

जिले में अररिया व जोगबनी पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी में दोनों जगहों पर 120 बोतल शराब जब्त की गयी. शराब के साथ पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. अररिया : मंगलवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने 14 बोतल अंगरेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2017 4:01 AM

जिले में अररिया व जोगबनी पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी में दोनों जगहों पर 120 बोतल शराब जब्त की गयी. शराब के साथ पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया.

अररिया : मंगलवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने 14 बोतल अंगरेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शराब का अवैध कारोबारी टीवीएस मोटरसाइकिल संख्या बीआर 39 इ 5281 से गैयारी नहर के रास्ते अररिया आ रहा था.
सूचना के आधार पर पुलिस पहले से ही वहां घात लगाये थी. आनन-फानन में पुलिस द्वारा टीवीएस बाइक को रोक कर छानबीन की गयी तो बाइक के कैरियर में बंधे झोला से कपड़े में लपेटा हुआ बंगाल निर्मित रॉयल स्टैग का 14 बोतल शराब जब्त किया गया. पुलिस द्वारा पूछताछ किये जाने पर बाइक चालक ने अपना नाम प्रेम कुमार पासवान पिता राम अवतार पासवान,
मटियारी वार्ड संख्या दस थाना महलगांव जिला अररिया बताया. कड़ी पूछताछ के बाद उसने पुलिस को बताया वह डिमांड के अनुसार इसे होम डिलीवरी देने के लिए जा रहा था. उसने पुलिस को बताया कि बंगाल से शराब ला कर बेचने पर अच्छा मुनाफा हो जाता है. हालांकि उस किसे होम डेलिवरी देना था उसका नाम नहीं बताया. पुअनि किंग कुंदन के स्वलिखित बयान के आधार पर कांड संख्या 55/17 दर्ज करते हुए बाइक को जब्त कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस छापामारी अभियान में पुअनि किंग कुंदन के अलावा टाइगर मोबाइल का जवान हरेराम, मनोहर राजपाल, रामकिशोर देव, मौसम कुमार व वाहन चालक सिपाही लाल हांसदा शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version