गिरफ्तारी की मांग को ले सीएम से मिलेगा कांग्रेस का शिष्टमंडल
भरगामा : युवा कांग्रेस नेता सह कांग्रेस पार्टी प्रदेश सचिव मनीष यादव हरिपुरकला गांव पहुंच कर मृतक सरपंच सतेंद्र यादव के परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दिया. सतेंद्र के परिजनों ने प्रदेश सचिव को बताया कि अब तक अररिया एवं पूर्णिया के किसी भी पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी ने उनलोगों से घटना के संबंध […]
भरगामा : युवा कांग्रेस नेता सह कांग्रेस पार्टी प्रदेश सचिव मनीष यादव हरिपुरकला गांव पहुंच कर मृतक सरपंच सतेंद्र यादव के परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दिया. सतेंद्र के परिजनों ने प्रदेश सचिव को बताया कि अब तक अररिया एवं पूर्णिया के किसी भी पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी ने उनलोगों से घटना के संबंध में जानकारी नहीं ली है. साथ ही सतेंद्र यादव का गायब सामान भी अभी तक नहीं मिल पाया है. श्री यादव ने कहा कि इस मामले से वे पार्टी अध्यक्ष को अवगत कराएंगे व एक शिष्टमंडल प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में सीएम से मिल कर उन्हें मामले से अवगत करायेगा. मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की जाएगी. मौके पर साकिम अंजूम, शिवानंद साह, अरविंद झा, संजय यादव, ललन सिंह, सद्दाम हुसैन आदि उपस्थित थे.