अररिया : बीते 30 जनवरी को एनएच 57 पर स्थित महावीर चौक रामपुर के समीप से चोरी हुआ 31 टन गेहूं लदा ट्रक संख्या बीआर 11 एल 2227 किशनगंज जिले के बहादुरगंज के समीप लावारिस हालत में बरामद कर लिया गया है. ट्रक चोरी हो जाने को लेकर ट्रक मालिक सह चालक संजीव कुमार ने नगर थाना में कांड दर्ज कराया था. इसमें कहा गया था कि पूर्णिया काली ट्रेडर्स से गेहूं लेकर जोगबनी-मीरगंज के लिए चला था. एनएच 57 के रामपुर महावीर चौक पर ट्रक लगाया.
खाना खा कर लौटने पर ट्रक गायब था. गायब ट्रक किशनगंज जिला के बहादुरगंज के समीप लावारिस हालत में गुरुवार को मिल गया. लेकिन ट्रक पर लोड गेहूं नहीं था. जानकारी देते हुए नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने बताया कि ट्रक लाने के लिए एक पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया है. अनुसंधान चल रहा है. ट्रक चोरी हुआ था या फिर साजिश के तहत ऐसा किया गया था. इसका खुलासा बहुत जल्द कर लिया जायेगा.