अपराध. आठ कट्टा एक कारतूस सहित फर्जी लगान रसीद व स्टांप बरामद, कई मामलों का होगा खुलासा
लूट की बाइक के साथ दो अपराधी गिरफ्तार नरपतगंज(अररिया) : सुपौल जिला के ललितग्राम ओपी थाना क्षेत्र से एक सप्ताह पूर्व शिक्षक से लूटी गयी बाइक को रविवार देर रात नरपतगंज थाना पुलिस के सहयोग से मधुरा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या चार से बरामद किया गया. इसके साथ ही अपराध में शामिल दो अपराधियों […]
लूट की बाइक के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
नरपतगंज(अररिया) : सुपौल जिला के ललितग्राम ओपी थाना क्षेत्र से एक सप्ताह पूर्व शिक्षक से लूटी गयी बाइक को रविवार देर रात नरपतगंज थाना पुलिस के सहयोग से मधुरा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या चार से बरामद किया गया. इसके साथ ही अपराध में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर खैरा गढ़िया निवासी खुर्शीद पिता कुद्दुस के घर पर छापामारी कर आठ कट्टा व एक कारतूस व भारी मात्रा में जमीन संबंधित फर्जी लगान रशीद, स्टांप सहित अन्य कागजात बरामद किया गया. पुलिस के इस कार्रवाई के दौरान शातिर अपराधी भागने में सफल रहा.
गिरफ्तार दोनों अपराधियों में मधुरा उत्तर निवासी अमलेश कुमार यादव पिता नामो यादव व पोसदाहा निवासी सुभाष कुमार यादव पिता देवन यादव शामिल है. गिरफ्तारी के बाद अररिया एसपी सुधीर कुमार पोरिका, डीएसपी अजीत कुमार सिंह ने घटना को लेकर दोनों अपराधियों से नरपतगंज थाना पहुंच कर पूछताछ की. मिली जानकारी अनुसार दो फरवरी को सुपौल जिला के ललितग्राम ओपी थाना क्षेत्र में क्वार्टर चौक के समीप मटियारी निवासी शिक्षक रूपेश कुमार गुरमैता की बाइक संख्या बीआर 38 एफ- 9106 व मोबाइल को तीन शातिर अपराधियों ने हथियार का भय दिखाते हुए लूट लिया था.
इस मामले में पीड़ित शिक्षक ने ललितग्राम/बलुआ थाना में तीन फरवरी 17 को कांड संख्या 2/17 दर्ज कराया था. इसी लूट के उद्भेदन के दौरान ललितग्राम पुलिस नरपतगंज थाना क्षेत्र के मधुरा उत्तर के समीप लूटे गये मोबाइल का टॉवर लोकेशन मिला. इसी मामले में रविवार देर रात ललितग्राम ओपी प्रभारी दिनेश कुमार सिंह, बलुआ थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल, प्रतापगंज थानाध्यक्ष शिवशंकर यादव ने नरपतगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार के सहयोग से मधुरा उत्तर में अमलेश कुमार यादव पिता नागो यादव के घर छापामारी की तो लूट की बाइक के साथ पकड़ा. घटना में शामिल पोसदाहा निवासी सुभाष यादव का नाम अपराधियों ने बताया. पुलिस ने पोसदाहा से ही सुभाष यादव पिता देवन यादव को एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस के साथ पकड़ कर दोनों को हिरासत में लिया.
बाइक लूट में शामिल मधुरा उत्तर निवासी संतोष कुमार यादव पिता सत्तो यादव अब भी पुलिस पकड़ से बाहर है. दोनों शातिर अपराधी के गिरफ्तारी के बाद अररिया एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने नरपतगंज थाना पहुंच कर दोनों से पूछताछ की. दोनों अपराधियों ने एसपी के समक्ष लूट की घटना को कबूल किया. पत्रकारों को एसपी ने बताया कि पुलिस की बड़ी कामयाबी है. घटना में शामिल खुर्शीद व संतोष यादव अब भी फरार हैं. जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर लेने की बात एसपी ने कही. एसपी ने बताया कि भारी मात्रा में देसी कट्टा बरामद किया गया है. इससे यह पता चला कि अपराधी किसी बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. मौके पर एसडीओ फारबिसगंज अनिल कुमार, डीएसपी अजीत कुमार सिंह, डीसीएलआर सादुल हसन, फारबिसगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, नरपतगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार, प्रतापगंज थानाध्यक्ष शिवशंकर यादव, बलुआ थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल, ललितग्राम थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक शातिर अपराधी भागने में सफल रहा