तीन कंप्यूटर सहित अन्य सामानों की हुई चोरी
Advertisement
बिजली आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय में ताला तोड़ की चोरी
तीन कंप्यूटर सहित अन्य सामानों की हुई चोरी सहायक विद्युत अभियंता ने दर्ज करायी प्राथमिकी फारबिसगंज : विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय फारबिसगंज के कार्यालय का ताला तोड़ कर रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस संदर्भ में सहायक विद्युत अभियंता रोहन कुमार ने थाना में लिखित आवेदन देकर […]
सहायक विद्युत अभियंता ने दर्ज करायी प्राथमिकी
फारबिसगंज : विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय फारबिसगंज के कार्यालय का ताला तोड़ कर रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस संदर्भ में सहायक विद्युत अभियंता रोहन कुमार ने थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. अज्ञात चोरों के विरुद्ध कांड संख्या 71/17 दर्ज करते हुए पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार छह फरवरी की सुबह जब कर्मचारी व पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे तो देखा कि कार्यालय के दक्षिण दिशा का ग्रिल कटा हुआ और ताला टूटा हुआ है. कार्यालय के अंदर से दो कंप्यूटर व एक प्रिंटर गायब था.
इसके साथ ही कार्यपालक सहायक के कक्ष से एक कंप्यूटर व प्रथम तल पर स्थित कनीय अभियंता राजस्व के कक्ष का अलमीरा का ताला टूटा हुआ पाया गया. जहां सारा कागजात अस्त व्यस्त था. चोरों ने राजस्व वसूली के एक से तीन केंद्र के दरवाजा का ताला तोड़ने का प्रयास किया था. इस मामले में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. चोरी के मामले का जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement