नेपाली व देशी शराब के साथ छह लोग िगरफ्तार

उत्पाद विभाग ने की छापेमारी अररिया : उत्पाद नियंत्रण कक्ष पटना से मिली जानकारी सूचना के आलोक में उतपाद विभाग की टीम में फारबिसगंज, रानीगंज थाना क्षेत्र में गुरूवार को उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में छापामारी की. इस दौरान शराब का अवैध भंडारण करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया. उत्पाद अवर निरीक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 6:41 AM

उत्पाद विभाग ने की छापेमारी

अररिया : उत्पाद नियंत्रण कक्ष पटना से मिली जानकारी सूचना के आलोक में उतपाद विभाग की टीम में फारबिसगंज, रानीगंज थाना क्षेत्र में गुरूवार को उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में छापामारी की. इस दौरान शराब का अवैध भंडारण करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया. उत्पाद अवर निरीक्षक दिलीप राम से मिली जानकारी अनुसार फारबिसगंज के मझुआ गोलाबाड़ी में बसंती मुर्मू को तीन लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. रानीगंज बाजार में मो अब्दुला को 750 एमएल अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा, जबकि मेला रोड फारबिसगंज में देवनारायण साह की पत्नी को नेपाली देशी शराब उमंगा के पांच बोतल शराब के साथ पकड़ा गया, जबकि पिंटू साह फरार हो गया. शराब पीने के आरोप में सूरज मलिक, टुनटुन मलिक,
राजेश मलिक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापामारी टीम में अवर निरीक्षक उत्पाद दिलीप राम, प्रशांत कुमार, रंजीत कुमार, उत्पाद सिपाही बौअन मांझी, तारकेश्वर पांडे, इंद्रजीत कुमार, उमेश प्रसाद के अलावा महिला बल, सैफ बल व होमगार्ड जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version