छोटी बहन के सामने बड़ी बहन से की छेड़छाड़, डायन कह कर की पिटाई
अररिया : नगर थाना क्षेत्र के रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 11 की रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती के साथ शुक्रवार को नामजदों ने न सिर्फ छेड़छाड़ की, बल्कि डायन कर उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया. पुलिस ने सदर अस्पताल में पीड़िता का फर्द बयान लेकर कांड संख्या 73/17 दर्ज किया […]
अररिया : नगर थाना क्षेत्र के रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 11 की रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती के साथ शुक्रवार को नामजदों ने न सिर्फ छेड़छाड़ की, बल्कि डायन कर उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया. पुलिस ने सदर अस्पताल में पीड़िता का फर्द बयान लेकर कांड संख्या 73/17 दर्ज किया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि वह अपनी छोटी बहन के साथ गांव के चौक पर स्थित दुकान के लिए घर से निकली थी. रास्ते में नामजद मंजूर, नूरजहां,
अकबर, बीवी तोहिमन, दुलाल सभी रापमुर कोदरकट्टी वार्ड संख्या 11 ने डायन कहते हुए रास्ता रोक लिया व मारपीट करने लगा. इस बीच मंजूर के आदेश पर दुलाल मुझे पकड़ कर बुरी नीयत से एक कमरा में ले जाना लगा. इस क्रम में मारपीट करते हुए कपड़ा फाड़ दिया. इस क्रम में गले से 45 हजार का सोने की चेन, छोटी बहन के नाक से 10 हजार का नथिया ले लिया. मारपीट के दौरान में बेहोश होकर गिर गयी.