युवक की पीट पीट कर हत्या एक आरोपी गिरफ्तार

दोस्तों के साथ एक दिन पहले गया था घूमने भरगामा : कुशमौल गांव में 17 वर्षीय एक युवक की बेरहमी से पीट-पीट कर व गला दबा कर हत्या कर दी गयी. मृतक कुशमौल वार्ड नंबर 10 निवासी भीम दास का पुत्र था व अपने ही गांव के कुछ लोगों के साथ शुक्रवार की संध्या घूमने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2017 5:25 AM

दोस्तों के साथ एक दिन पहले गया था घूमने

भरगामा : कुशमौल गांव में 17 वर्षीय एक युवक की बेरहमी से पीट-पीट कर व गला दबा कर हत्या कर दी गयी. मृतक कुशमौल वार्ड नंबर 10 निवासी भीम दास का पुत्र था व अपने ही गांव के कुछ लोगों के साथ शुक्रवार की संध्या घूमने निकला था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया व पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. इधर, भरगामा थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकेश कुमार नामक मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मामले को लेकर मृतक सुमन कुमार के पिता भीम दास के आवेदन पर भरगामा थाना में मामला दर्ज करते हुए चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. घटना के संबंध में भीम दास ने बताया कि शुक्रवार की संध्या वे और उसका पुत्र खाना खा रहे थे. इसी क्रम में गांव के ही मुकेश कुमार, ललित कुमार,
अरुण कुमार एवं अभिनंदन कुमार उनके घर आये व सुमन को बाहर घूमने जाने को कहा. खाना खाने के बाद सुमन उन लोगों के साथ चला गया. रात में उन लोगों के घर ठहर जाने की बात सोच कर वे लोग सो गये. सुबह जब सुमन घर नहीं पहुंचा, तो उसकी खोजबीन करते हुए उनकी पत्नी चमेली देवी अपने दूसरे पुत्र के साथ मुकेश के घर पहुंचा, तो उसके घर का दरवाजा सटा हुआ था. दरवाजा खोलने पर उन्होंने देखा कि सुमन की लाश मुकेश की चौकी के नीचे था. इधर, थानेदार विकास कुमार आजाद ने बताया कि मृतक के चेहरे व गले पर गहरे जख्म के निशान थे. ऐसा प्रतीत होता है कि मारपीट के उपरांत गला घोंट कर हत्या कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर छानबीन प्रारंभ कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version