छापामारी अभियान में 28 लोग गिरफ्तार
अररिया : पुलिस मुख्यालय के निर्देश व पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका के आदेश पर शनिवार की रात तमाम थाना क्षेत्रों में सघन छापामारी अभियान चलाया गया. जिसमें कुल 28 लोगों की गिरफ्तारी हुई. इस गिरफ्तारी में कांड के अभियुक्त, वारंटी व पियक्कड़ भी शामिल है. सर्वाधिक गिरफ्तारी फारबिसगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने किया. […]
अररिया : पुलिस मुख्यालय के निर्देश व पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका के आदेश पर शनिवार की रात तमाम थाना क्षेत्रों में सघन छापामारी अभियान चलाया गया. जिसमें कुल 28 लोगों की गिरफ्तारी हुई. इस गिरफ्तारी में कांड के अभियुक्त, वारंटी व पियक्कड़ भी शामिल है. सर्वाधिक गिरफ्तारी फारबिसगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने किया. जानकारी अनुसार फारबिसगंज में पांच, नगर थाना अररिया में दो, ताराबाड़ी में एक, बैरगाछी में एक, आरएस ओपी में दो, जोकीहाट में दो, महलगांव में तीन को गिरफ्तार किया. जबकि बथनाहा थानाध्यक्ष ने एक, कुर्साकांटा में एक, कुआड़ी में एक, नरपतगंज में एक व भरगामा थानाध्यक्ष ने तीन को गिरफ्तार किया. सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.