दो जगहों पर पलटा ऑटो दो दर्जन लोग घायल

अररिया आरएस : जिले के दो अलग-अलग मार्गों पर दो अनियंत्रित ऑटो के पलट जाने से इस पर सवार लगभग दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. चिकित्सकों ने सभी घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद करीब आधा दर्जन घायलों की स्थिति चिंताजनक पाकर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2017 6:12 AM

अररिया आरएस : जिले के दो अलग-अलग मार्गों पर दो अनियंत्रित ऑटो के पलट जाने से इस पर सवार लगभग दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. चिकित्सकों ने सभी घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद करीब आधा दर्जन घायलों की स्थिति चिंताजनक पाकर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. घायलों में सिमराहा निवासी रेशीमल, मो सेफउद्दीन, कुर्साकांटा निवासी पूनम देवी, तुकेली निवासी मो जावेद, बैरगाछी निवासी बीवी साफरीन,

अररिया निवासी धीर चंद्र मंडल, पलासी पटेगना निवासी निर्मला, राज कुमार साह, परमिला देवी, मंजूला देवी, काशी नाथ मंडल, टुनटुन कुमार, गुलाब चंद्र साह, जेंत साह शामिल हैं. इधर, ऑटो पलटने के दूसरे मामले में रानीगंज निवासी मुन्ना कुमार, शिवपुरी निवासी भास्कर मिश्रा, नंदनपुर निवासी मो मुश्ताक, मो शौकत व अन्य शामिल हैं.

पलासी में चार लोग जख्मी
पलासी. पलासी-कलियागंज मुख्य मार्ग पर बीते दो दिनों में पांच वर्षीय एक बालिका के साथ महिला व दो अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों में बरहट निवासी मो हबीब की पांच वर्षीय पुत्री सहुरा, पड़रिया के सूर्या लाल व अन्य शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version