शादी से इनकार पर चाकू घोंपा
दबंगई . इलाज करा लौट रही युवती को युवक ने जबरन रोका घायल युवती कटिहार रेफर सिमराहा थाना क्षेत्र की घटना, घटना को अंजाम देकर युवक हुआ फरार अररिया आरएस : सिमराहा थाना क्षेत्र के सिमराहा कॉलोनी के समीप गुरुवार की देर डॉक्टर को दिखा कर वापस घर लौट रही एक युवती को किसी अज्ञात […]
दबंगई . इलाज करा लौट रही युवती को युवक ने जबरन रोका
घायल युवती कटिहार रेफर
सिमराहा थाना क्षेत्र की घटना, घटना को अंजाम देकर युवक हुआ फरार
अररिया आरएस : सिमराहा थाना क्षेत्र के सिमराहा कॉलोनी के समीप गुरुवार की देर डॉक्टर को दिखा कर वापस घर लौट रही एक युवती को किसी अज्ञात युवक न चाकू के प्रहार से गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. युवती का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घटना की जानकारी के बाद नगर थाना एसआइ ने सदर अस्पताल पहुंच कर युवती का बयान दर्ज किया. पीड़ित युवती की परिजन बीवी शाहिदा,
बीवी अशमती व वसुद आलम के मुताबिक डोरिया सोनापुर वार्ड नंबर 13 निवासी मो आलम की पुत्री बीवी नाजिया अपनी मामी बीवी इमरेना के साथ डॉक्टर से दिखा कर वापस अपने घर लौट रही थी. इस क्रम में सिमराहा कॉलोनी के समीप एक युवक ने उसे जबरन रोक कर अपने साथ शादी करने को कहा. इससे मना करने पर युवक ने युवती को जान मारने की नीयत से उस पर चाकू से वार कर दिया. चाकू के वार से युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद युवक के फरार होने की बात परिजनों ने बतायी. मामले में नगर थाना अध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया की मामले कि जानकारी मिली है. आरोपी पर कड़ी कार्रवाई होगी.