सड़क दुर्घटना के बाद लगे जाम से परीक्षार्थी परेशान
एक घंटे तक लगे जाम से केंद्रों पर पहुंचने में परीक्षार्थियों को हुई देरी अररिया : शहर के महादेव चौक पर शुक्रवार की सुबह एक अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार एक छात्र को ठोकर मार दी. कार की ठोकर से छात्र साइकिल सहित सड़क पर दूर जा गिरा. इससे उसे गंभीर चोटें आयी. घायल छात्र […]
एक घंटे तक लगे जाम से केंद्रों पर पहुंचने में परीक्षार्थियों को हुई देरी
अररिया : शहर के महादेव चौक पर शुक्रवार की सुबह एक अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार एक छात्र को ठोकर मार दी. कार की ठोकर से छात्र साइकिल सहित सड़क पर दूर जा गिरा. इससे उसे गंभीर चोटें आयी. घायल छात्र को स्थानीय लोगों के सहयोग से उपचार कराया गया. ठोकर के बाद कार व उसके चालक को स्थानीय लोगों ने घेर लिया. बीच-बचाव में स्थानीय लोगों के आने के बाद मामला शांत हुआ. लेकिन इस दौरान करीब एक घंटे तक उक्त मार्ग से यातायात पूर्णत: बाधित रही.
इससे खास कर इंटर की परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को भारी फजीहत उठानी पड़ी. दरअसल, मुख्यालय में बनाये गये महत्वपूर्ण परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए अति महत्वपूर्ण मार्ग के बाधित होने के कारण छात्रों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा. दुर्घटनास्थल पर स्थानीय लोगों के जमावड़े के कारण रास्ते से होकर गुजरने वाले सभी छोटे-बड़े वाहन जाम में फंस गये. मुहल्ले की गलियों से वाकिफ लोग तो फिर भी जाम से बच कर किसी तरह दूसरे रास्ते निकल गये. लेकिन ग्रामीण इलाकों से आये छात्रों को इस कारण परेशान होना पड़ा.
स्थानीय लोगों की मानें तो शहर के अति महत्वपूर्ण इस मार्ग पर स्थानीय दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण के कारण सड़क का आकार हर दिन सिकुड़ता जा रहा है. इससे आय दिन यहां दुर्घटना के मामले घटित होने लगे हैं. मुहल्ला के रणविजय सिंह उर्फ राणा, महानंद विश्वास, एमपी सिंह, बसंत राय, किशलय कौशल, सरदेन्दू ठाकुर, डब्ल्यू झा, सुशील यादव, सूर्यानंद यादव, मुकेश यादव व अन्य ने स्थानीय प्रशासन से उक्त सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की अपील की है.