बुजुर्ग दंपती की गला रेत कर हत्या
अररिया : मंगलवार की अहले सुबह आरएस ओपी क्षेत्र के रहिकपुर वार्ड संख्या दो से सटे जंगल में एक बुजुर्ग दंपती का शव मिला. सूचना पर डीएसपी फारबिसगंज अजीत कुमार सिंह, एसएचओ मुकेश कुमार साहा, नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी, पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, महिला थानाध्यक्ष पीके प्रवीण, आरएस ओपी अध्यक्ष प्रशांत कुमार, पुअनि […]
अररिया : मंगलवार की अहले सुबह आरएस ओपी क्षेत्र के रहिकपुर वार्ड संख्या दो से सटे जंगल में एक बुजुर्ग दंपती का शव मिला. सूचना पर डीएसपी फारबिसगंज अजीत कुमार सिंह, एसएचओ मुकेश कुमार साहा, नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी, पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, महिला थानाध्यक्ष पीके प्रवीण, आरएस ओपी अध्यक्ष प्रशांत कुमार, पुअनि किंग कुंदन, टाइगर मोबाइल जवान, एसपी का अंगरक्षक मो सलीम सहित अन्य घटनास्थल पर पहुंचे.
जायजा लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. शव की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के मटियारी गांव निवासी मोहन झा व उसकी पत्नी शकुंतला देवी के रूप में की गयी. मृतक मोहन झा के पुत्र चुन्नू झा ने बताया कि माता-पिता सोमवार को अपराह्न में घर से ऑटो पर सवार होकर घोड़ाघाट गांव में महारुद्र यज्ञ में शामिल होने निकले थे. रात में घर नहीं लौटे. उनका मोबाइल स्विच ऑफ था. मंगलवार को शव मिलने की जानकारी मिली. उन्होंने अपने चचेरे भाई एसएसबी जवान सोनू झा, संतोष झा, जयनारायण झा, विनोद झा, कन्हैया झा, रुक्मिणी देवी पर हत्या का संदेह पुलिस के सामने