दंपती हत्याकांड की प्राथमिकी दर्ज
13 को किया गया है नामजद अररिया : बथनाहा के भटियाही गांव निवासी बुजुर्ग दंपती मोहन झा-शकुंतला देवी हत्याकांड को ले मृतक के पुत्र गिरिजानंद झा उर्फ चुन्नु झा के बयान पर नगर थाना (आरएस) में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. मामले में 13 लोगों को नामजद किया गया है. जानकारी अनुसार मंगलवार के […]
13 को किया गया है नामजद
अररिया : बथनाहा के भटियाही गांव निवासी बुजुर्ग दंपती मोहन झा-शकुंतला देवी हत्याकांड को ले मृतक के पुत्र गिरिजानंद झा उर्फ चुन्नु झा के बयान पर नगर थाना (आरएस) में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. मामले में 13 लोगों को नामजद किया गया है. जानकारी अनुसार मंगलवार के अहले सुबह रहिकपुर के समीप एक दंपती का शव बरामद हुआ था. शव की पहचान मोहन झा (65 वर्षीय) व उसकी पत्नी शकुंतला देवी (60 वर्ष) बथनाहा के भटियाही निवासी के तौर पर की गयी थी.
इसमें संतोष झा, एसएसबी जवान सोनू झा, संजय कुमार झा, विभेद झा, कन्हैया लाल झा, जयनारायण झा, तिलो देवी, रुक्मिणी देवी, प्रेम नाथ मिश्र, सत्यम मिश्र, पंकज कुमार मिश्र, नारायण झा के अलावा मो सलीम को नामजद किया गया है. अधिकांश नामजद शुगानंद झा-राधा देवी हत्याकांड में गवाह हैं.