19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

58 करोड़ रुपये का भेजा प्रस्ताव

एमएसडीपी योजना के तहत जिले के प्रखंड स्तरीय कार्यालय व स्कूलों में सोलर लाइट लगाने के लिए 58 करोड़ 27 लाख 82 हजार रुपये का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. अररिया : जिले में एमएसडीपी की अवशेष राशि के लिए सरकार को भेजे गये प्रस्ताव को अगर मंजूरी मिल जाती है, तो प्रखंड स्तरीय […]

एमएसडीपी योजना के तहत जिले के प्रखंड स्तरीय कार्यालय व स्कूलों में सोलर लाइट लगाने के लिए 58 करोड़ 27 लाख 82 हजार रुपये का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है.
अररिया : जिले में एमएसडीपी की अवशेष राशि के लिए सरकार को भेजे गये प्रस्ताव को अगर मंजूरी मिल जाती है, तो प्रखंड स्तरीय कार्यालयों से लेकर बहुत सारे स्कूलों की सूरत बदल जायेगी. क्योंकि स्कूलों, प्रखंड कार्यालयों से लेकर स्वास्थ्य विभाग के लिए 59 करोड़ से अधिक की योजनाओं का प्रस्ताव जिले से सरकार को भेज दिया गया है. खास यह कि जिला स्तर पर चयनित योजनाओं में प्रखंड कार्यालय परिसर व कस्तूरबा विद्यालयों में सोलर लाइट लगाने का प्रस्ताव भी शामिल है.
12वीं पंचवर्षीय योजना में एमएसडीपी के तहत जिले को मिली राशि के खर्च के लिए सरकार की स्वीकृति के लिए भेजी गयी योजनाओं की जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रिजवान अहमद ने बताया कि डीएम की अध्यक्षता में हुई समिति की बैठक में योजनाओं के चयन पर मुहर लगी थी.
एमएसडीपी की अवशेष राशि के खर्च के लिए कुल 58 करोड़ 27 लाख 82 हजार का प्रस्ताव भेजा जा चुका है.दी गयी जानकारी के मुताबिक कुर्साकांटा, भरगामा व सिकटी को छोड़ बाकी के छह प्रखंड कार्यालय परिसर में सोलर लाइट लगाने का प्रस्ताव है. प्रत्येक प्रखंड में एक-एक किलो वाट का 25-25 यूनिट लगाया जायेगा. 250 सोलर यूनिट पर कुल लागत दो करोड़ 23 लाख के करीब आयेगी. इसी प्रकार छह प्रखंड कार्यालय परिसर में चार करोड़ 20 लाख की लागत से सद्भावना मंडप भवन निर्माण का प्रस्ताव भी शामिल है.
अररिया प्रखंड के जितवारपुर स्थित कस्तूरबा विद्यालय सहित छह विद्यालयों में भी सोलर लाइट लगाया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग में भवन निर्माण की लगभग 11 करोड़ की योजनाओं का प्रस्ताव भेजा गया है.
प्रस्ताव में जिले के सात पीएचसी में औषधि भंडारण गृह, एक अतिरिक्त पीएसची भवन, 26 स्वास्थ्य उप केंद्र भवन निर्माण शामिल है. साथ ही ब्लड बैंक भवन निर्माण के लिए 50 लाख की योजना भेजी गयी है.
दूसरी तरफ शिक्षा विभाग के लिए सबसे अधिक योजनाओं का चयन किया गया है. कुल 97 योजनाओं के लिए 40 करोड़ से अधिक का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. जिन योजनाओं का चयन प्रस्ताव के लिए किया गया है उन में जोकीहाट के किसान कॉलेज में 100 बिस्तरों वाला बालक छात्रावास भी शामिल है. साथ रानीगंज के हांसा व फारबिसगंज के जोगबनी उच्च विद्यालय सहित कुल चार हाइ स्कूलों में भवन निर्माण का प्रस्ताव भी भेजा गया है.
शिक्षा विभाग के लिए चयनित योजनाओं में चार विद्यालयों में शौचालय सहित बालिका कॉमन रूम व छह स्कूलों में पुस्तकालय भवन निर्माण शामिल है. वहीं नौ स्कूलों में आठ-आठ क्लास रूम, 31 स्कूलों में छह-छह अतिरिक्त क्लास रूम, 34 स्कूलों में चार-चार क्लास रूम व आठ स्कूलों में दो-दो अतिरिक्त क्लास रूम का निर्माण प्रस्ताव में शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें