बैंकों में लटके रहे ताले, निकला जुलूस

सप्ताह में पांच दिन ही हो बैंकों में काम काज भत्तों पर नहीं लगे इनकम टैक्स, अनुकंपा योजना हो लागू अररिया : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आह्वान के मद्देनजर मंगलवार को जिला स्थित सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में दिन भर ताले लटके रहे. एचडीएफसी व आइसीआइसीआइ सरीखे कुछ निजी बैंकों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2017 2:20 AM

सप्ताह में पांच दिन ही हो बैंकों में काम काज

भत्तों पर नहीं लगे इनकम टैक्स, अनुकंपा योजना हो लागू
अररिया : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आह्वान के मद्देनजर मंगलवार को जिला स्थित सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में दिन भर ताले लटके रहे. एचडीएफसी व आइसीआइसीआइ सरीखे कुछ निजी बैंकों को छोड़ किसी भी बैंक में कोई काम काज नहीं हुआ. एसबीआइ की मुख्य शाखा में अधिकारी व कर्मी धरना पर बैठे साथ ही बैंक कर्मियों ने जुलूस भी निकाला. धरना व जूलूस का नेतृत्व एसबीआइ ऑफिसर्स एसोसिएशन के सहायक आंचलिक सचिव कामरेड चंदन कुमार व एसबीआइ स्टॉफ एसोसिएशन के सहायक महा सचिव प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने किया.
बताया गया कि यूएफबीओ बैंकों में स्थायी नौकरी के आउटसोर्सिंग किये जाने सरकार द्वारा ट्रेड यूनियनों के लोकतांत्रिक अधिकारों में कटौती के प्रयासों की मुखालफत कर रहा है. साथ ही बैंकों में पांच दिन का सप्ताह लागू करने सहित अन्य मांगों के समर्थन में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है. दी गयी जानकारी के अनुसार धरना प्रदर्शन में एसबीआइ ऑफिसर्स एसोसिएशन, अररिया क्षेत्र के सचिव कामरेड दीपक सिंह सहगल के अलावा नागेंद्र ठाकुर, नकी अहमद, छोटे लाल गुप्ता, संतोष सोनी, प्रवीण कुमार, उपेंद्र कुमार, संजीव कुमार, विनय गुप्ता, सुजीत कुमार चौधरी, राजेंद्र सोरेन, सुरेंद्र पासवान, हर्षवर्धन कुमार, रिव रंजन प्रसाद, दिनेश राय, बालू मरांडी, मनोज कुमार पांडे व राजेश प्रसाद आदि शामिल थे.
प्रमुख मांगें
नोट बंदी : बैंक कर्मियों को मिले उचित मुआवजा
भत्तों में हो आवश्यक बढ़ोतरी
खराब ऋण वसूली के लिए उठाये जायें आवश्यक कदम
जान-बूझ कर ऋण वापसी में कोताही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई
के रिक्त पदों पर हो बहाली

Next Article

Exit mobile version