Loading election data...

न ओटीपी न बचत खाता से जुड़ा कोई विवरण लिया, फिर भी अकाउंट से 95 हजार का हो गया फ्रॉड

साइबर थाना में दिया आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 8:50 PM
an image

साइबर थाना में आवेदन देकर लगायी गुहार फोटो:-16- पीड़ित युवक राम कुमार. प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना क्षेत्र के काली बाजार निवासी एक छोटे व्यवसायी के मोबाइल पर 17 नवंबर को रात्रि में अनजान नंबर से बिजली बिल भरने के नाम पर आये कॉल ने पीड़ित से करीब 01 लाख रुपये का साइबर फ्रॉड कर लिया. जिससे पीड़ित व्यवसायी काफी हताश हैं. उन्होंने साइबर थाना में गत 22 नवंबर को आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है. काली बाजार वार्ड संख्या 10 निवासी राम कुमार पिता चंद्रदेश्वर प्रसाद भगत ने बताया कि 9679745048 से उन्हें कॉल आया व मां के नाम से बिजली कनेक्शन होने की बात कहकर बिजली बिल रिचार्ज करने को कहा गया. अन्यथा बिजली कनेक्शन काटने की बातें उधर से कही गई. इसके बाद उनके मोबाइल पर 05 अन्य अज्ञात नंबर से कॉल आया. जिसको पीड़ित ने रिसीव नहीं किया. इसी दौरान पीड़ित के मोबाइल पर एक मैसेज आया. जिसमें बचत खाता से 96 हजार 322 रुपये में से 95 हजार की निकासी कर ली गई. घटना की सारी जानकारी पीड़ित राम कुमार ने साइबर थाना में आवेदन देकर दी है व धोखाधड़ी से फ्रॉड किये गये 95 हजार रुपये की रिकवरी को लेकर साइबर थाना सहित मुख्यालय सह साइबर डीएसपी से गुहार लगायी है. वहीं पीड़ित ने बताया कि सिर्फ उन्हें अज्ञात कॉल आया था. न उससे कोई ओटीपी मांगी गयी व न ही उनके बचत खाता से संबंधित कोई विवरण मांगा गया. फिर भी उसके बचत खाता से एक साथ रुपये की निकासी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version