बरात जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

रघुनाथपुर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी ठोकर, एक जख्मी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे कुशमौल भरगामा : रधुनाथपुर के निकट रविवार की देर संध्या बरात जाने के क्रम में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. 28 वर्षीय मृतक सुशील शर्मा श्रीनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भगवती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2017 5:30 AM

रघुनाथपुर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी ठोकर, एक जख्मी

शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे कुशमौल
भरगामा : रधुनाथपुर के निकट रविवार की देर संध्या बरात जाने के क्रम में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. 28 वर्षीय मृतक सुशील शर्मा श्रीनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भगवती गांव का रहने वाला था. घायल बेंगवाही निवासी बिक्रम कुमार को भरगामा पुलिस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे अररिया रेफर कर दिया. भरगामा पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुशील शर्मा अपने शाले के शादी में शामिल होने बिक्रम के साथ मोटरसाइकिल से बेंगवाही से कुशमौल जा रहे थे.
इसी क्रम में रघुनाथपुर मंडल टोला के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से धक्का मार दिया. इससे दोनों बुरी तरह घायल हो गये. घटना की सूचना पर थानेदार विकास कुमार आजाद घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र भरगामा पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने सुशील शर्मा को मृत घोषित कर दिया. जबकि बिक्रम को बेहतर इलाज के लिए अररिया रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version