उत्साह चरम पर, होली आज

त्योहार . जगह-जगह बज रहे फाग के गीत, बनेंगे लजीज व्यंजन होली को लेकर लोगों ने रंग-गुलाल व पिचकारी की खरीदारी की. घर की महिलाएं लजीज व्यंजन को लेकर मेन्यू बनाने में व्यस्त रहीं. अररिया : होली के त्योहार को लेकर लोगों का उत्साह धीरे-धीरे चरम पर पहुंचने लगा है. होली का उत्साह व खुमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2017 6:09 AM

त्योहार . जगह-जगह बज रहे फाग के गीत, बनेंगे लजीज व्यंजन

होली को लेकर लोगों ने रंग-गुलाल व पिचकारी की खरीदारी की. घर की महिलाएं लजीज व्यंजन को लेकर मेन्यू बनाने में व्यस्त रहीं.
अररिया : होली के त्योहार को लेकर लोगों का उत्साह धीरे-धीरे चरम पर पहुंचने लगा है. होली का उत्साह व खुमारी अब शहर के व्यस्त चौराहों से लेकर गांव देहात की गली मोहल्लों में दिखने लगा है. घर की महिलाएं जहां होली के दिन घर पहुंचने वाले मेहमानों को लजीज व्यंजन परोसने को लेकर मेन्यू तैयार करने में जुट गयी हैं, तो युवा एक दूसरे को रंग लगाने व मौजमस्ती के अन्य इंतजाम तलाशने में लग गये हैं. कहीं इस खास मौके पर बजने वाले गीत फिजा में होली के रंग घोल रहे हैं,
तो कहीं फाग की धुन पर लोगों का धिरकना भी जारी है. घर के बुजुर्ग-बच्चे सभी अपनी तरफ से होली को खास बनाने के जुगत में लग गये हैं. होली को लेकर बाजारों में भी खास चहल पहल है. शहर का मुख्य बाजार रंग, अबीर व गुलाल की दुकानों से पटा है. इन दुकानों पर बच्चे अपने पसंद के पिचकारी व डरावने सूरत वाले मास की खरीदारी में मसगूल हैं.
तो इस मौके पर घरों में बनने वाले विशेष व्यंजन को लेकर खरीदारी भी जोर पकड़ चुका है. हमेशा की तरह जिले में इस बार भी होली दो दिन खेले जायेंगे. ग्रामीण इलाकों में जहां रविवार को होलिका दहन के बाद सोमवार को उत्सवी माहौल में होली का त्योहार मनाया जायेगा. तो शहरी क्षेत्र में होलिका दहन सोमवार को होगा. मंगलवार को होली खेली जायेगी. राज्य में लागू शराबबंदी कानून के बाद की पहली होली में शराब की अनुपलब्धता को लेकर शौकीन लोगों में थोड़ी निराशा तो है. लेकिन होली के उत्साह पर इसका कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा.

Next Article

Exit mobile version