अधेड़ की मौत, किया सड़क जाम

नरपतगंज प्रखंड के अचरा के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया अधेड़. वह होली के गीत गाने में मशगूल थे. नरपतगंज : होली खेलने के दौरान रविवार को अचरा के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक 50 वर्षीय गणेश बहरदार अचरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2017 9:10 AM
नरपतगंज प्रखंड के अचरा के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया अधेड़. वह होली के गीत गाने में मशगूल थे.
नरपतगंज : होली खेलने के दौरान रविवार को अचरा के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक 50 वर्षीय गणेश बहरदार अचरा वार्ड संख्या आठ का निवासी था. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बथनाहा-वीरपुर सड़क मार्ग को अचरा के समीप घंटों जाम कर दिया व टायर जला कर प्रदर्शन किया. जानकारी अनुसार रविवार को अचरा निवासी गणेश बहरदार अपने सहयोगियों के साथ ढोल नगाड़ों के साथ होली के गीतों में मशगूल होकर सड़क पर चल रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में वह आ गया.
इससे उसकी मौत मौके पर हो गयी. घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों के साथ ग्रामीण पहुंचे और घटना की जानकारी ली. आक्रोशित लोगों ने बथनाहा-वीरपुर मार्ग के अचरा के समीप घंटों जाम कर प्रदर्शन किया. लगभग दो घंटे तक रहे सड़क जाम के कारण जहां यात्री परेशान रहे. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ आशुतोष कुमार, फुलकाहा थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव, नरपतगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार, घूरना थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पीड़ित परिवार को समझा-बुझा कर जाम हटवाया.

Next Article

Exit mobile version