भारत-भूटान बॉर्डर से बरामद हुआ लाखों का खतरनाक ड्रग्स, दो गिरफ्तार
अररिया : सशस्त्र सीमा बल की 56 वीं बटालियन ने बथनाहा के पास भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक बरामद ड्रग्स की कीमत लाखों में है, जिसमें स्पैमसो प्रॉक्सीवोन पल्स के हजारों टेबलेट और नीट्रोसम के हजार टेबलेट शामिल है. एसएसबी ने कफ सीरप के सैकड़ों बोतल के अलावा खांसी के […]
अररिया : सशस्त्र सीमा बल की 56 वीं बटालियन ने बथनाहा के पास भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक बरामद ड्रग्स की कीमत लाखों में है, जिसमें स्पैमसो प्रॉक्सीवोन पल्स के हजारों टेबलेट और नीट्रोसम के हजार टेबलेट शामिल है. एसएसबी ने कफ सीरप के सैकड़ों बोतल के अलावा खांसी के सीरप की बोतलों को भी जब्त किया है. साथ ही कई तरह के इंजेक्शन भी बरामद किये गये हैं. एसएसबी की सूत्रों के मुताबिक एसएसबी ने इंडो भूटान सीमा के पास खजूर बानी रोड के पिलर संख्या 179 के पास से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
गिरफ्तार दोनों संदिग्धों के नाम अनिल साह और अमित शाह बताया जा रहा है. यह जोगबनी के वार्ड नंबर 15 के रहने वाले हैं. एसएसबी ने दोनों को बिहार पुलिस के हवाले कर दिया है. गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. शराबबंदी के बाद से सीमावर्ती इलाकों में ड्रग्स की तस्करी जारी है.