बिजली उपभोक्ता व जेई के बीच तीखी नोक-झोंक
बिजली उपभोक्ताओं ने कनीय अभियंता पर लगाया दुर्व्यवहार करने का आरोप अररिया : मंगलवार की दोपहर विद्युत कार्यालय परिसर थोड़ी देर के लिए रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. किसी विद्युत उपभोक्ता के साथ शहरी क्षेत्र के कनीय अभियंता द्वारा कथित दुर्व्यवहार के बाद अपने किसी कार्य से कार्यालय पहुंचे अन्य उपभोक्ता आक्रोशित हो उठे. लोगों […]
बिजली उपभोक्ताओं ने कनीय अभियंता पर लगाया दुर्व्यवहार करने का आरोप
अररिया : मंगलवार की दोपहर विद्युत कार्यालय परिसर थोड़ी देर के लिए रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. किसी विद्युत उपभोक्ता के साथ शहरी क्षेत्र के कनीय अभियंता द्वारा कथित दुर्व्यवहार के बाद अपने किसी कार्य से कार्यालय पहुंचे अन्य उपभोक्ता आक्रोशित हो उठे. लोगों के आक्रोश को देखते हुए कार्यालय से सटे रिहायशी इलाके के लोग भी विरोध में शामिल हो गये. विरोध के क्रम में उपभोक्ता व नगर क्षेत्र के जेई के बीच तीखी नोक-झोंक हुई. इस क्रम में आक्रोशित लोगों ने जेई के साथ धक्का-मुक्की भी की.
घटना के संबंध में मिली जानकारी मुताबिक कुछ दिन पूर्व ही नप के वार्ड संख्या आठ का कोई उपभोक्ता बकाया बिल और किसी अन्य वजह से अपने बाधित बिजली कनेक्शन और उसके खिलाफ आरएस थाना में दर्ज विभागीय मुकदमा व दंड के संबंध में जरूरी जानकारी के लिए बिजली कार्यालय आया था, जहां जेई से किसी बात को लेकर दोनों आपास में उलझ गये.
दोनों के बीच धक्का मुक्की की नौबत आ गयी. बाद में मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया. जानबूझ कर विभागीय कार्यों को टालते हैं. देर शाम जेई द्वारा एससी-एसटी थाना में संबंधित मामले को लेकर आवेदन देने की बात सामने आयी है. एससी-एसटी थाना प्रभारी सीके टूड्डू के हवाले से मिली जानकारी में जेई ने कार्यालय में जबरन घुस कर मारपीट करने व जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने की बात अपने आवेदन में की है.