आठ दिनों में 29 हजार एमटी करनी है खरीद
धान अधिप्राप्ति . 50 हजार एमटी का है लक्ष्य जिले में 2017 में 50 हजार एमटी धान खरीद का लक्ष्य दिया गया था. अब तक 21 हजार एमटी धान की खरीद हुई है. 31 मार्च को निर्धारित तिथि पूरी हो जायेगी. इस तरह आठ िदनों में 29 हजार एमटी की धान खरीद करनी है, जो […]
धान अधिप्राप्ति . 50 हजार एमटी का है लक्ष्य
जिले में 2017 में 50 हजार एमटी धान खरीद का लक्ष्य दिया गया था. अब तक 21 हजार एमटी धान की खरीद हुई है. 31 मार्च को निर्धारित तिथि पूरी हो जायेगी. इस तरह आठ िदनों में 29 हजार एमटी की धान खरीद करनी है, जो मुश्किल लग रहा है.
अररिया : सरकारी तौर पर धान अधिप्राप्ति के लिए अधिकृत किसानों से 31 मार्च तक धान की अधिप्राप्ति पूरी हो पायेगी यह मुश्किल नजर लग रहा है.
जिले में अधिप्राप्ति के 50 हजार एमटी लक्ष्य को प्राप्त कर पाना भी अंसभव दिख रहा है. खास बात तो यह है कि अधिप्राप्ति की अंतिम तिथि समाप्त होने में मात्र आठ दिनों का ही समय शेष रह गया है. अधिप्राप्ति के शुरू होने के बाद अब तक की अद्यतन स्थिति यही है कि ऑनलाइन निबंधित जिले के 7829 किसानों में से अब तक 3182 किसान ही पैक्स व व्यापार मंडल को 21 हजार एमटी धान बेच पाये हैं. जिले में सिंचित भूमि लगभग 70 हजार हैक्टेयर है. धान की पैदावार भी अच्छी हुई है.
बावजूद जिले के 7829 किसानों द्वारा ही धान बिक्री करने के लिए निबंधन कराया गया. हालांकि इतने किसान भी अधिप्राप्ति की प्रक्रिया में भाग लेते तो लक्ष्य प्राप्त हो सकता था. लेकिन निबंधित किसानों में से आधे किसानों से ही धान की खरीद अब तक हो पायी है. ऐसे में आठ दिनों के अंदर न तो जिले को मिला लक्ष्य पूरा होता दिख रहा है न ही निबंधित किसानों से ही शत प्रतिशत धान की खरीद हो पाना संभव होता नहीं दिख रहा है.
हर हाल में करें धान की खरीद : प्रधान सचिव
धान की खरीद लक्ष्य से कम देखते हुए विभाग भी परेशान है. इस बात का अंदाजा सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव द्वारा सभी जिलों को भेजे गये पत्र से नजर आ रहा है. विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने पत्रांक 2443 दिनांक 10 मार्च 17 द्वारा सभी जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे धान अधिप्राप्ति को गति देने के लिए हर संभव प्रयास करें. निर्धारित तिथि 31 मार्च तक कोशिश करे कि ज्यादा से ज्यादा पात्र किसान अपना धान सहकारिता विभाग के क्रय केंद्रों पर लाकर बेचे. उन्होंने धान अधिप्राप्ति की मंद रफ्तार को देखते हुए कहा है कि जिस प्रकार से धान की खरीद हो रही है ऐसे में सभी निबंधित किसान अपना धान बेच पायेंगे इसमें कठिनाई प्रतीत हो रही है. इसलिए यह सुनिश्चित कराये कि जिन किसानों ने निबंधन कराया है उनसे अनिवार्य रूप से धान की अधिप्राप्ति करे. इसके लिए वांछित व्यवस्था करना डीसीओ की जिम्मेवारी होगी.
हर हाल में किसानों से धान की खरीद की जायेगी
जो भी सदस्य ऑनलाइन निबंधन करा चुके हैं उनसे हर हाल में धान की अधिप्राप्ति की जायेगी. किसी भी प्रकार के परेशानी आने पर वे संबंधित बीसीओ से मिलें. अगर समाधान नहीं हो रहा है तो किसान उनसे दूरभाष पर बात करें. हर हाल में निबंधित किसानों से धान की अधिप्राप्ति की जायेगी.
कवींद्र नाथ ठाकुर, जिला सहकारिता पदाधिकारी