15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों सहित पांच दर्जन से अधिक को मिला सम्मान

अररिया : बिहार दिवस के मौके पर बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एसडीओ, बीडीओ व सीडीपीओ, स्कूल व मदरसा के शिक्षकों, साक्षरता कर्मियों सहित पांच दर्जन से अधिक लोगों को प्रशासन ने सम्मानित किया. ये सम्मान बीते दिनों शराब बंदी के समर्थन में बनाये गये मानव श्रंखला को सफल बनाने व जिला […]

अररिया : बिहार दिवस के मौके पर बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एसडीओ, बीडीओ व सीडीपीओ, स्कूल व मदरसा के शिक्षकों, साक्षरता कर्मियों सहित पांच दर्जन से अधिक लोगों को प्रशासन ने सम्मानित किया.

ये सम्मान बीते दिनों शराब बंदी के समर्थन में बनाये गये मानव श्रंखला को सफल बनाने व जिला स्थापना दिवस में सक्रिय योगदान देने वाले चयनित लोगों को दिया गया. सम्मान के रूप में जिला पदाधिकारी व एसपी द्वारा प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो दिया गया.

अधिकारी वर्ग से जिन्हें सम्मानित किया गया उन में एसडीओ संजय कुमार, अनिल कुमार, डीपीओ पीके झा, एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, बीडीओ रतन कुमार दास, विजय चंद्रा व आशुतोष कुमार शामिल हैं. शिक्षा जगत से सम्मान पाने वालों में प्रधानाध्यापक डा फरहत आरा, अब्दुल मन्नान, सत्यकाम, एसएच मासूम, मुफती अलीमुद्दीन, मौलाना मो शाहिद, हरिशंकर मिश्रा, रागिब हुसैन, सज्जाद आलम व विनोद कुमार वर्मा आदि शामिल हैं.

जबकि साक्षरता व अक्षर आंचल योजना के सम्मानित होने वाले अधिकारियोंव कर्मियों में प्रो बासुकी नाथ झा, कमर आलम, चंदन कुमार, सुष्मिता ठाकुर, गुलेंद्र कुमार, अमर नाथ झा, मसूद आलम, शंभु यादव, बिंदश्वरी यादव, उर्मिला देवी, कुंदन कुमार, मो गालिब, जहां आरा, संदीप कुमार, सुशील रजक, आनंद ऋषिदेव आदि शामिल हैं. जबकि जीविका के डीपीएम के अलावा आइसीडीएस से सीडीपीओ माधवी लता के साथ साथ सत्यम कंचन, गजाला परवीन,

आयशा फतमा, मृदुला कुमारी, गुंजन निहारिका, सती रानी मिश्रा, विभा कुमारी, रानी मिश्रा, ज्योति कुमारी व रूपम कुमारी आदि महिला पर्यवेक्षिका शामिल हैं.साथ ही विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार, सहायक अभियंता अक्षय सिन्हा, कनीय अभियंता नीरज कुमार के साथ साथ सेविका कनक लता, तबस्सुम आरा, चेतना कुमारी, शाहीन बानो, मधु देवी व सविता कुमारी आदि को भी प्रशासन ने सम्मानित किया. साथ ही कुछ मीडिया कर्मियों को भी सम्मानित किया गया.

सम्मान को लेकर उठ रहे कई सवाल
जैसा कि सम्मानों व अवार्डों को लेकर आम तौर पर देखने को मिलता है कुछ वैसा ही मामला बुधवार को दिये गये सम्मान को लेकर देखने को मिल रहा है. सम्मान के लिए चयन पर शिक्षक संघ के कुछ नताओं ने नाराजगी जतायी है. संघ नेताओं का कहना है कि सम्मान के लिए चयन में शिक्षा विभाग के अधिकारियों व शिक्षकों की अंदेखी की गयी. प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अब्दुल कुद्दूस व माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव असरारूल हसन के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी बयान में कहा गया है
कि सम्मान के लिए साक्षरता मिशन के सचिव ने अपने चहेते लोगों की सूची बना कर प्रशासन को सौंप दी. इस सूची में शिक्षकों व छात्रों की अंदेखी हुई है. संघ ने इस पर सख्त नाराजगी जतायी है. संघ नेताओं ने मद् निषेघ के लिए मिली राशि व इसके खर्च के ब्योरे को सार्वजनिक करने की भी मांग की है. वहीं संघ ने सम्मान समारोह के लिए डीएम को बधाई भी दी है.
वहीं पूछे जाने पर सभी आरोपों को निराधार बताते हुए प्रो बासुकी नाथ झा ने वरीय उप समाहर्ता धीरेंद्र मिश्रा की निगरानी में मिल कर तैयार की गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी से भी राय मशविरा किया गया. दोनों शिक्षक संघ के पदधारकों से भी दूरभाष पर राय ली गयी थी.
बेहतर एमडीएम संचालन के लिए मरगूब आलम हुए सम्मानित
जिले के सरकारी स्कूल में बेहतरीन ढंग से एमडीएम चलाने के लिए एक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को भी बुधवार को आयोजित समारोह में जिला प्रशासन ने सम्मानित किया गया. समारोह के दौरान की गयी घोषण के मुताबिक एमडीएम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए जोकीहाट प्रखंड स्थित आदर्श मध्य विद्यालय जहांनपुर के प्रधानाध्यापक मरगूब आलम व शिक्षा समिति के अध्यक्ष कपिल कुमार दास को सम्मानित किया गया. दोनों को डीएम व एसपी के हाथों सम्मान दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें