तीस बोतल नेपाली शराब के साथ एक गिरफ्तार:
फारबिसगंज : फारबिसगंज थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में रविवार को शहर के बस स्टैंड रोड के एक घर में छापेमारी कर तीस बोतल नेपाली शराब जब्त किया. शराब के साथ श्याम पोद्दार पिता दुखी पोद्दार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसको रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया […]
फारबिसगंज : फारबिसगंज थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में रविवार को शहर के बस स्टैंड रोड के एक घर में छापेमारी कर तीस बोतल नेपाली शराब जब्त किया. शराब के साथ श्याम पोद्दार पिता दुखी पोद्दार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसको रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापामारी अभियान में सअनि भुटकुन राय व टाइगर मोबाइल जवान संजय रजक, रोहित कुमार, आशिष कुमार शामिल थे
15 लीटर देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार: कुर्साकांटा. कुर्साकांटा थाना पुलिस ने भुतहा संथाल टोला में छापेमारी करते हुए अवैध रूप से शराब बेच रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक गैलन में रखा करीब 15 लीटर देसी शराब पुलिस ने जब्त किया. गिरफ्तार ताला मुर्मुर पिता जेठा मुर्मुर के विरुद्ध सअनि नागेंद्र सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया. उसे रविवार को हिरासत में भेज दिया गया है.