जोगबनी : रविवार की शाम एसएसबी जोगबनी कैंप प्रभारी कमलेश यादव के निर्देश पर बीओपी तेलीयारी के जवानों ने एएसआई वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में भारत से तस्करी कर नेपाल ले जाये जा रहे करीब 80 हजार मूल्य के रेडिमेड कपड़ों के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर लिया
. इसकी जानकारी देते हुए केंप प्रभारी ने कहा कि एसएसबी की विशेष जांच टीम रविवार की शाम भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 182/7 के पास गश्ती के दो बोरा में छुपा कर ले जाये जा रहे रेडिमेट कपड़ा के साथ नेपाल के दुहबी जिला सुन्सरी वार्ड संख्या तीन निवासी 35 वर्षीय बुधनी देवी को संदेह के आधार पर जांच के लिए रोका.
इस क्रम में महिला द्वारा कपड़ों से संबंधित उचित कागजात नहीं पेश कर पाने पर उन्हें गिरफ्तार करते हुए कपड़ों को जब्त कर लिया. गिरफ्तार महिला कपड़ा तस्कर को अग्रतर कार्रवाई के लिए फारबिसगंज कस्टम को सौंप दिया गया है. एसएसबी के इस विशेष अभियान में एसएसबी जवान बृजेश यादव, माखन लाल शर्मा, हसानूर जमाल व रघुवेंद्र कुशवाहा शामिल थे.