फारबिसगंज : बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन व आल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन सहित बिहार में परिवहन उद्योगों से जुड़े अन्य संगठनों के आह्वान पर सोमवार को ट्रांसपोर्ट मालिकों की हड़ताल के कारण यातायात व्यवस्था दिन भर बाधित रहा. संघ के आह्वान पर अनुमंडल के सभी ट्रांसपोर्टर, वाहन चालक व अन्य कर्मी एक दिवसीय चक्का जाम कर हड़ताल पर रहे. ट्रासपोर्टर की हड़ताल के कारण स्थानीय यातायात व्यवस्था पूर्णत: बाधित रहा. विरोध के क्रम में बस मालिक, चालक व कर्मी शहर के बस स्टैंड पर टायर जला कर राज्य सरकार व परिवहन मंत्री के खिलाफ जम कर नाराबाजी की.
हड़ताल के कारण यात्रियों को अपने गंत्वय पर पहुंचने के लिए भारी फजीहत उठानी पड़ी. विरोध में शामिल बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के सचिव मो अबसार आलम ने कहा कि संघ जनविरोधी परिवहन सुरक्षा विधेयक 2016 का विरोध करती है. इसके अलावा वाहन परमिट, लाईसेंस, बीमा,निबंधन पर बढ़ाये गये शुल्क को उन्होंने ट्रासपोर्टरों के खिलाफ बताया. साथ ही कहा कि इस दमनात्मक कानून में जब तक उचित सुधार नहीं किया जाता राज्य भर के ट्रांसपोर्टर का विरोध जारी रहेगा. विरोध प्रदर्शन करने वालों में मो खालिद, शमीर पाल, राजीव रंजन, मनोज सिंह, मो असलम, अजीजुर्ररहमान, जितेंद्र कुमार, विनोद कुमार, प्रियंका शुशांत, अखिलेश यदुवंशी, मिंटू ठाकुर व अन्य शामिल थे.