मतदाता जागरूकता रथ रवाना

-सभी 68 मतदान केंद्रों पर गत लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत न्यूनतम रहा था अररियाः जिले में मताधिकार के महत्व के प्रति मतदाताओं को जागरूक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास के मद्देनजर शनिवार से मतदाता जागरूकता अभियान की शुरूआत की गयी़ इसके तहत राज्य सूचना व जनसंपर्क विभाग की टीम मतदान केंद्रों पर नुक्कड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2014 4:27 AM

-सभी 68 मतदान केंद्रों पर गत लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत न्यूनतम रहा था

अररियाः जिले में मताधिकार के महत्व के प्रति मतदाताओं को जागरूक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास के मद्देनजर शनिवार से मतदाता जागरूकता अभियान की शुरूआत की गयी़ इसके तहत राज्य सूचना व जनसंपर्क विभाग की टीम मतदान केंद्रों पर नुक्कड़ नाटक व गीत आदि की प्रस्तुति करेगी़ .

यह अभियान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाया जा रहा है़. इसमें राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण के तहत संचालित साक्षर भारत अभियान का भी सहयोग लिया जा रहा है़ . इसी क्रम में शनिवार को डीडीसी सह स्वीप जिला कोर कमेटी के अध्यक्ष अरशद अजीज ने जागरूकता रथ को रवाना किया़.

एडीपीआरओ गुप्तेश्वर प्रसाद ने बताया कि गत लोकसभा चुनाव में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले 68 मतदान केंद्रों पर सबसे अधिक फोकस रहेगा़ उन्होंने बताया कि फिलहाल मिशन श्योर सक्सेस नामक संस्था की संचालिका रत्ना झा के नेतृत्व में रंग कर्मियों की टीम सभी चिह्न्ति 68 बूथों का भ्रमण कर अपनी प्रस्तुति देगी. बाद में पंचायत स्तर पर भी स्वीप के तहत कार्यक्रम होंग़े साक्षर भारत अभियान से जुड़े पंचायत स्तरीय प्रेरकों से भी समन्वय स्थापित कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा़ वहीं जिला लोक शिक्षा समिति के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक प्रो बासुकीनाथ झा ने बताया कि साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा़ शनिवार को ही कार्यक्रम समन्वयकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण समाप्त हुआ है़ इसके बाद 12 से 14 मार्च के बीच पंचायत प्रेरकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा़ उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए चुनाव आयोग व एनएलएम के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ है़ साक्षर भारत के स्यवं सेवक जागरूकता अभियान ही नहीं चलायेंगे बल्कि मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने, फोटो पहचान पत्र बनवाने आदि में भी सहयोग करेंग़े

Next Article

Exit mobile version