शोरूम में मची रही अफरा-तफरी
बीएस 3 वाहनों पर प्रतिबंध की सूचना के अंतिम दिन जिले के विभिन्न शो-रूम में 600 से अधिक बाइक की बिक्री दर्ज की गयी है. नौ हजार से 12 हजार रुपये की छूट की सूचना के बाद अनुमानत: दो करोड़ रुपये से अधिक के हुए वाहनों की बिक्री ने त्योहार व शादी विवाह सा माहौल […]
बीएस 3 वाहनों पर प्रतिबंध की सूचना के अंतिम दिन जिले के विभिन्न शो-रूम में 600 से अधिक बाइक की बिक्री दर्ज की गयी है. नौ हजार से 12 हजार रुपये की छूट की सूचना के बाद अनुमानत: दो करोड़ रुपये से अधिक के हुए वाहनों की बिक्री ने त्योहार व शादी विवाह सा माहौल पैदा कर दिया था. दो से चार घंटे के अंदर ही सभी शो-रूम में बाइक का स्टॉक खाली हो गया.
अररिया : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मद्देनजर बीएस थ्री वाहनों की बिक्री के अंतिम दिन जिले भर में स्थित एक दर्जन से अधिक बाइक शोरुम में ग्राहकों की अच्छी तादाद देखने को मिली. समाचार पत्रों या अन्य माध्यमों से लोगों के बीच बीएस थ्री वाहनों में मिल रही भारी छूट की सूचना मिलने का ही नतीजा था कि प्रखंड मुख्यालयों में स्थित बाइक शोरूम संचालकों द्वारा हाथ खड़ा किये जाने के बाद भी भारी छूट की मंशा पाले ग्राहक दूर-दूर से जिले में स्थित विभिन्न बाइक शोरूम में जुट रहे थे. मार्च के अंतिम दिनों में खाते बही के संधारण में जुटे शोरूम संचालक शुक्रवार को वाहन की बिक्री में लगे दिखे. ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शोरूम में जहां दो दिन पहले ही बाइक का स्टॉक समाप्त हो चुका था. वहीं जिले में स्थित शोरूम संचालक भी दोपहर बाद ग्राहकों के सवालों के जवाब से तंग आकर शोरूम का शटर बंद कर बिके बाइक को निबटाने में लगे रहे. देर शाम तक लोग एक दूसरे को दूरभाष पर बाइक की बुकिंग कराने के लिए पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल आदि जगहों में अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को फोन करते दिखे. वाहनों पर नो हजार से लेकर 12 हजार रुपये तक की छूट दिये जाने का फायदा उठाने को ले लोग उत्सुक दिख रहे थे.
जिले में बिके 600 से ज्यादा बीएस 3 मॉडल के बाइक
बीएस 3 मॉडल की बाइक के निबंधन पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार एक अप्रैल से प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिस कारण बाइक निर्माता कंपनियों द्वारा बीएस 3 मॉडल के बाइक पर भारी छूट का प्रलोभन देकर बाइक की बिक्री की जा रही थी. जिला परिवहन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिस बाइक की बिक्री 31 मार्च तक की गयी है उसका निबंधन ही आगे मान्य होगा. 31 मार्च के बाद बिके बीएस 3 वाहनों का न तो निबंधन होगा तथा उसे परिवहन नियम के विरुद्ध मानते हुए वाहन को सीज किये जाने तक का प्रावधान बताया गया है.
इस आदेश के सूचना मिलते ही जिले भर के हीरो, होंडा, टीवीएस, बजाज आदि कंपनियों के शोरूम से विगत एक सप्ताह के दौरान लगभग 600 से ज्यादा वाहनों की बिक्री दर्ज की गयी है. विभिन्न प्रकार के बिके वाहनों व शोरूम संचालकों से मिली जानकारी के अनुसार मात्र एक सप्ताह के दौरान लगभग दो करोड़ रुपये के बाइक की बिक्री हुई है.
कहते हैं जिला परिवहन पदाधिकारी
इस संबंध में परिवहन पदाधिकारी पीके शाही ने बताया कि सिर्फ 31 मार्च को लगभग 600 बाइकों का निबंधन दर्ज किया गया है. वाहनों का इतनी मात्रा में निबंधन इससे पहले दर्ज नहीं किया गया है. एक सवाल के जबाव में उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है कि बीएस 3 बाइक का निबंधन 31 मार्च तक ही किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बीएस थ्री वाहनों की बिक्री को 31 मार्च 2017 के बाद पूर्ण रूपेण से प्रतिबंधित कर दिया गया है. लेकिन 31 मार्च 2017 तक बिके वाहनों का निबंधन किया जायेगा.