17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट लगने से राजमिस्त्री की मौत

दुखद. मटियारी पंचायत के भट्टाबारी वार्ड संख्या 13 में हुआ हादसा राजमिस्त्री मो मतबुल भट्टाबारी निवासी सुबोध केसरी के घर पर मकान की सेंट्रिंग हटा कर ईंट जोड़ने जा रहा था. तभी बगल से गुजरे तार के संपर्क में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. फारबिसगंज : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मटियारी पंचायत के […]

दुखद. मटियारी पंचायत के भट्टाबारी वार्ड संख्या 13 में हुआ हादसा

राजमिस्त्री मो मतबुल भट्टाबारी निवासी सुबोध केसरी के घर पर मकान की सेंट्रिंग हटा कर ईंट जोड़ने जा रहा था. तभी बगल से गुजरे तार के संपर्क में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
फारबिसगंज : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मटियारी पंचायत के भट्टाबारी वार्ड संख्या 13 में मकान का काम कर रहे भागकोहेलिया पंचायत के चौरा परवाहा निवासी राज मिस्त्री मो मतबुल, पिता मो जैनुल की मौत सोमवार को हाइ टेंशन तार की चपेट में आने से हो गयी. जानकारी के अनुसार राज मिस्त्री मो मतबुल भट्टाबारी निवासी सुबोध केसरी, पिता स्वर्गीय दीप नारायण केसरी के घर पर मकान की सेंट्रिंग हटा कर ईंट जोड़ने जा रहा था. इसी क्रम में मकान के बगल से गुजर रहे हाइटेंशन तार की चपेट में वह आ गया.
बिजली का करंट लगते ही मिस्त्री मतबुल गंभीर रूप से झुलस कर मकान के नीचे गिर गया. गृह स्वामी द्वारा आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों के मुताबिक बिजली के करंट से उक्त मिस्त्री का हाथ और पांव गंभीर रूप से झुलस चुका था. जब उसे अस्पताल लाया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी गुलेशा खातून, पुत्र मो अतीक सहित परिवार के सभी सदस्य एवं गांव के लोग अस्पताल पहुंचे. मृतक की पत्नी शव से लिपट कर चीत्कार मार रोने लगे.
मृतक की पत्नी एवं बच्चों को रोते बिलखते देख कर अस्पताल में मौजूद लोगों का भी दिल दहल गया. मटियारी मुखिया प्रदीप देव, भागकोहेलिया के ही समाजसेवी मो रियाज, शम्स तबरेज उर्फ टिंकू, रामपुर उत्तर के पैक्स अध्यक्ष तनवीर आलम सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग अस्पताल पहुंचे और और मृतक के रोते बिलखते परिजनों को सांत्वना दी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना के अनि शिवनाथ ठाकुर सदलबल अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए मामले की जांच में जुट गये और शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया.
मृतक फारबिसगंज के चौरा-परवाहा गांव का था निवासी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें