170 बोतल नेपाली शराब बरामद

नरपतगंज : फुलकाहा थाना पुलिस ने शनिवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर भारत-नेपाल सीमा से लाये जा रहे 170 बोतल नेपाली शराब के साथ एक बाइक सवार को गिरफ्तार किया.उसकी गिरफ्तारी फुलकाहा नया टोला के समीप से की गयी. इसके साथ ही दूसरा तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2017 6:33 AM

नरपतगंज : फुलकाहा थाना पुलिस ने शनिवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर भारत-नेपाल सीमा से लाये जा रहे 170 बोतल नेपाली शराब के साथ एक बाइक सवार को गिरफ्तार किया.उसकी गिरफ्तारी फुलकाहा नया टोला के समीप से की गयी. इसके साथ ही दूसरा तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार तस्कर अनिल पासवान प्रखंड के मधुरा दक्षिण का निवासी है. जबकि भागने वाले तस्कर की पहचान अकहा मधुरा निवासी धीरेंद्र पासवान के रूप में की गयी.

जानकारी अनुसार गिरफ्तार अनिल अपने एक सहयोगी के साथ शनिवार को भारत-नेपाल सीमा के मानिकपुर सीमा होकर बाइक संख्या बीआर 38 डी- 3963 से 170 बोतल नेपाली शराब लेकर नरपतगंज की ओर जा रहा था. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर फुलकाहा पुलिस ने फुलकाहा नया टोला के पास उसे गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की बाइक को जब्त करते हुए उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version