दुकान में लगी आग, एक लाख का नुकसान
कुर्साकांटा : बड़कुड़वा चौक पर मंगलवार की रात एक दुकान में आग लग गयी. इस अग्निकांड में दुकान में रखा किराना का लगभग एक लाख रुपये के समान के क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. अग्निपीड़ित तपेश्वर मंडल पिता कमलानंद मंडल ने बताया कि रात में दुकान में सोते थे. लेकिन मंगलवार की रात […]
कुर्साकांटा : बड़कुड़वा चौक पर मंगलवार की रात एक दुकान में आग लग गयी. इस अग्निकांड में दुकान में रखा किराना का लगभग एक लाख रुपये के समान के क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. अग्निपीड़ित तपेश्वर मंडल पिता कमलानंद मंडल ने बताया कि रात में दुकान में सोते थे. लेकिन मंगलवार की रात बच्चे की तबीयत खराब होने के कारण दुकान में नहीं सोया. आधी रात को ग्रामीणों द्वारा हल्ला किये जाने पर दुकान पहुंचा तो सब कुछ जल चुका था. अग्निपीड़ित द्वारा अग्निकांड की सूचना सीओ वीरेंद्र सिंह व कुर्साकांटा थाना पुलिस को दी गयी है.