दियारी पंचायत में आंधी का व्यापक असर

अररिया : आंधी व बारिश से फसलों को हुए भारी क्षति को लेकर दियारी पंचायत के दो दर्जन से अधिक किसानों ने जिला कृषि पदाधिकारी को आवेदन देकर उचित मदद की गुहार लगायी है. प्रभावित किसानों ने जिला कृषि विभाग से उचित मुआवजा की मांग दिये आवेदन में की है. आवेदन देने वालों में दिलीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2017 4:52 AM

अररिया : आंधी व बारिश से फसलों को हुए भारी क्षति को लेकर दियारी पंचायत के दो दर्जन से अधिक किसानों ने जिला कृषि पदाधिकारी को आवेदन देकर उचित मदद की गुहार लगायी है. प्रभावित किसानों ने जिला कृषि विभाग से उचित मुआवजा की मांग दिये आवेदन में की है. आवेदन देने वालों में दिलीप मंडल, दिनेश मंडल, जयनारायण मंडल, गजेंद्र मंडल, सुनील कुमार, सचिदानंद मंडल, जय कुमार, मो आबिद हुसैन, हबीबउद्दीन, योगानंद मंडल, सुरेंद्र मंडल, वीरचंद मंडल, प्रकाश मंडल, संजय कुमार सहित अन्य किसान शामिल हैं.

पार्षदों ने सीओ के बयान पर जतायी आपत्ति
अररिया. एक तरफ अंचालाधिकारी बगैर क्षेत्र का सर्वे किये ही यह बात कह रहे हैं कि शनिवार की सुबह आयी आंधी के कारण किसी भी परिवार के घरों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन जो नुकसान हुआ है वह अररिया में नहीं हुआ है तो आखिर कहां हुआ है. इस प्रकार टेबल पर बैठ कर यह आकलन लगा लेने के पदाधिकारी के रवैये के कारण ही गरीब परिवार को न्याय नहीं मिलता है. उक्त बातें शनिवार को वार्ड संख्या 09 के पार्षद नरेंद्र मंडल उर्फ शीतल मंडल, अरुण कुमार साह व पूर्व पार्षद संजय अकेला ने कही.
उन्होंने कहा कि अररिया शहर में शनिवार की सुबह काल का रूप बनकर आया जिसके चपेट में शहर का वार्ड संख्या 09, 08, 07, 06, 16 आदि के दस दर्जन से अधिक परिवार आये बावजूद सीओ द्वारा यह कहा जाने की आंशिक क्षति है यह उनके भौतिक स्तर पर छानबीन नहीं किये जाने का परिणाम है.

Next Article

Exit mobile version