चार एजेंसियों के जिम्मे था प्रशिक्षण कार्यक्रम
अररिया : सरकार के इस ताजा निर्णय से पूर्व जिले में वर्तमान समय में नगर विकास विभाग से चयनित चार संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा था. एनयूएलएम के नगर मिशन प्रबंधक से मिली जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2016-17 में इन प्रशिक्षण संस्थाओं में डाटा प्रो, औरांइड एड्यूकेट, मास इंफोर्टेक व एलसीसी द्वारा […]
अररिया : सरकार के इस ताजा निर्णय से पूर्व जिले में वर्तमान समय में नगर विकास विभाग से चयनित चार संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा था. एनयूएलएम के नगर मिशन प्रबंधक से मिली जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2016-17 में इन प्रशिक्षण संस्थाओं में डाटा प्रो, औरांइड एड्यूकेट, मास इंफोर्टेक व एलसीसी द्वारा टेली, डीटीपी, वाइस डीपीओ आदि कंप्यूटर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये गये थे. इन संस्थाओं द्वारा लगभग 320 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया गया था.
सभी प्रशिक्षुओं का नगर विकास विभाग द्वारा चयनित एजेंसी द्वारा प्रशिक्षण के उपरांत परीक्षा भी ली गयी थी. लेकिन अब तक प्रशिक्षुओं का रिजल्ट चननित एजेंसी द्वारा नहीं दिया गया है. अब नये निर्णय के बाद इन एजेंसियों से प्रशिक्षण कार्य कराया जाना बंद कर दिया जायेगा.