अपराधियों ने लूट लिये एक लाख बीस हजार
लक्ष्मी हैंडलूम व गणपति हैंडलूम के स्टाफ हुए लूट के शिकार लचहा भित्ता के समीप आधा दर्जन अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम जगता बाजार से रानीगंज लौटने के क्रम में हुई घटना, प्राथमिकी दर्ज रानीगंज : रानीगंज थाना क्षेत्र के लचहा भीत्ता के समीप मंगलवार की संध्या हथियार के बल पर कथित अपराधियों ने […]
लक्ष्मी हैंडलूम व गणपति हैंडलूम के स्टाफ हुए लूट के शिकार
लचहा भित्ता के समीप आधा दर्जन अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
जगता बाजार से रानीगंज लौटने के क्रम में हुई घटना, प्राथमिकी दर्ज
रानीगंज : रानीगंज थाना क्षेत्र के लचहा भीत्ता के समीप मंगलवार की संध्या हथियार के बल पर कथित अपराधियों ने दो कपड़ा व्यवसायी के स्टॉफ से एक लाख बीस हजार रुपये लूट लिया. इसके साथ ही पीड़ित का एक मोबाइल भी अपराधियों ने छीन लिया. तीन मोटरसाइकिल पर सवार लगभग आधा दर्जन अपराधी बेखौफ लूट की घटना को अंजाम देकर पश्चिम दिशा की ओर भाग गये. घटना को लेकर पीड़ित मुख्यालय स्थित लक्ष्मी हैंडलूम के स्टॉफ बरबन्ना दिवान टोला निवासी राकेश कुमार यादव ने रानीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. लूट के मामले में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध कांड संख्या 113/17 दर्ज किया गया है.
अपरािधयों ने कनपटी में सटा दिया पिस्टल और गिरा दी बाइक
अपने आवेदन में पीड़ित लक्ष्मी हैंडलूम के स्टॉफ राकेश ने कहा कि वे गणपति हैंडलूम के स्टॉफ बरबन्ना बंगाली टोला निवासी सदानंद पंजीयार के साथ मोटरसाइकिल संख्या बीआर 38 इ 6179 से दुकान का बकाया कलेक्शन करने मंगलवार को भरगामा, महथावा, जदिया व जगता बाजार गये थे. इसी दौरान जगता बाजार से रानीगंज लौटने के क्रम में लचहा भित्ता के समीप अचानक एक अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये दो अपराधियों ने जबरन उसके मोटरसाइकिल को रोक दिया. देखते ही देखते पीछे से दो और मोटरसाइकिल से तीन अपराधी मौके पर पहुंच कर चारों तरफ से घेर लिया. अपाचे पर बैठा एक अपराधी पिस्टल निकाल कर राकेश के सिर पर तान दिया. अपराधियों ने मारपीट करते हुए राकेश व सदानंद को मोटरसाइकिल से नीचे गिरा दिया. हथियार का भय दिखा कर राकेश के पास से लक्ष्मी हैंडलूम का 75 हजार रुपये व सदानंद के पास से गणपति हैंडलूम का कलेक्शन 45 हजार सहित कुल एक लाख बीस हजार रुपये अपराधियों ने लूट लिया. इसके साथ ही राकेश का मोबाइल भी अपराधियों ने छिन लिया. थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने कहा कि घटना के उद्भेदन की दिशा में तेजी से काम हो रहा है. उन्होंने जल्द ही इस मामले में संलिप्त लोगों को सामने लाने की बात कही. बहरहाल इस घटना से स्थानीय व्यवसायियों के बीच दहशत का माहौल है. अपराधियों के बेखौफ करतूत से सभी अपने जान-माल की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे.