यूसीमास प्रतियोगिता में फारबिसगंज के अमन ने लाया पहला स्थान

फारबिसगंज : क्या आप 143×789 को 3 सेकेंड में बगैर कलम और केलकुलेटर से हल कर सकते हैं. अभी आप इस बारे में सोच ही रहे होंगे कि तभी 10 साल का अमन जैन का उत्तर 112827 सुन कर पटना में आयोजित गणित प्रतियोगिता में उपस्थित लोग भौंचक रह गये. उक्त कीर्तिमान फारबिसगंज छुआ पट्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2017 2:00 AM

फारबिसगंज : क्या आप 143×789 को 3 सेकेंड में बगैर कलम और केलकुलेटर से हल कर सकते हैं. अभी आप इस बारे में सोच ही रहे होंगे कि तभी 10 साल का अमन जैन का उत्तर 112827 सुन कर पटना में आयोजित गणित प्रतियोगिता में उपस्थित लोग भौंचक रह गये. उक्त कीर्तिमान फारबिसगंज छुआ पट्टी के निवासी लूनकरण बछावत के पौत्र अमन जैन ने यूसीमास दिल्ली द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय अबेकस एंड मेंटल अर्थमेटिक कंपीटीशन में प्रथम स्थान प्राप्त कर हासिल किया.

उक्त प्रतियोगिता यूनीवर्सल कॉनसेप्ट मेंटल अर्थमेटिक्स सिस्टम (यूसीमास) द्वारा बीते नौ अप्रैल को पटना के मगध महिला कॉलेज में इंडियन यूसीमास अबेकस एंड मेंटल अर्थमेटिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें पूरे बिहार के कोने-कोने से आये बच्चों ने अपनी गणितीय कौशल का परिचय देते हुए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का उदाहरण पेश किया. यह जानकारी फारबिसगंज में यूसीमास शाखा की निदेशिका ऋतिका आहूजा ने दी. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दर्शाने के लिए मंच उपलब्ध करवाना है, जहां छोटे बच्चों के लिए अबेकस से जुड़े सवाल मौखिक तौर पर बोले गये.

Next Article

Exit mobile version