छह स्काउट व एक गाइड को िमलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार

अररिया : बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड से अररिया के छह स्काउट और एक गाइड राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित हुए हैं. यह जानकारी जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद साह ने दी. उन्होंने बताया कि उन्हें राष्ट्रीय मुख्यालय, नयी दिल्ली से पत्र भेज कर इसकी जानकारी दी गयी है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति पुरस्कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2017 2:01 AM

अररिया : बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड से अररिया के छह स्काउट और एक गाइड राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित हुए हैं. यह जानकारी जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद साह ने दी.

उन्होंने बताया कि उन्हें राष्ट्रीय मुख्यालय, नयी दिल्ली से पत्र भेज कर इसकी जानकारी दी गयी है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए इस वर्ष बिहार से 52 स्काउट और 12 गाइड सफल हुए हैं. इनमें छह स्काउट व एक गाइड अररिया जिले के हैं. इनमें कौशिक करण, महादेव कुमार, अमन रॉय, प्लस टू ली एकेडमी, फारबिसगंज से विजय कुमार साह, अनुमंडल मुख्यालय दल, फारबिसगंज से विवेक कुमार, जिला मुख्यालय दल अररिया से मो शबाब अनवर रामलाल उच्च विद्यालय, हरिपुर से एवं एक गाइड गुलशन खातून,

इंदिरा गांधी स्वतंत्र गाइड कंपनी, फारबिसगंज के हैं. सभी बच्चों ने राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए दिसंबर 2016 में मधुपुर झारखंड में आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे. इनकी सफलता से विद्यालय परिवार, उनके माता-पिता एवं स्काउट गाइड के बच्चे खुश हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी फैयाजुर्रहमान, डीपीओ स्थापना मनोज कुमार,

एमडीएम प्रभारी सुभाष प्रसाद गुप्ता, दिनेश कुमार, जिला मुख्य आयुक्त राजेंद्र प्रसाद सिंह, जिला आयुक्त स्काउट श्री कुमार ठाकुर, जिला आयुक्त गाइड सुनयना ठाकुर, जिला सचिव अरविंद कुमार भारती, संयुक्त सचिव विनीता कुमारी, सहायक सचिव सुनील कुमार वर्मा, ट्रेनिंग काउंसेलर राम प्रसाद यादव आदि ने उन्हें बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version