हल्की बारिश ने बदली फारबिसगंज शहर की सड़कों की सूरत
नाले की सफाई नहीं होने के कारण शहर की सड़कों पर जमा हो गया पानी फारबिसगंज : मॉनसून पूर्व हुई बारिश ने फारबिसगंज शहर की कई प्रमुख सड़कों की तस्वीर ही बदल दी. शनिवार को हुई बारिश के बाद शहर के सदर रोड, स्टेशन रोड एवं पटेल चौक जैसे प्रमुख सड़कों पर पानी ही पानी […]
नाले की सफाई नहीं होने के कारण शहर की सड़कों पर जमा हो गया पानी
फारबिसगंज : मॉनसून पूर्व हुई बारिश ने फारबिसगंज शहर की कई प्रमुख सड़कों की तस्वीर ही बदल दी. शनिवार को हुई बारिश के बाद शहर के सदर रोड, स्टेशन रोड एवं पटेल चौक जैसे प्रमुख सड़कों पर पानी ही पानी नजर आने लगा. पटेल चौक एवं स्टेशन रोड में तो सड़क पर लगभग दो फीट पानी जमा हो गया, जिसमें सड़क के बगल में बहने वाली नाली का गंदा पानी भी सड़क पर ही जमा होते देखा गया.
बारिश के बाद सड़क पर लगे लगभग दो फीट पानी पर ही लोग अपने बाइक एवं चार चक्का वाहन लेकर तथा चप्पल को हाथ में उठा कर पैदल चलते दिखे. शनिवार को हुई बारिश के बाद शहर की सड़कों की बदली तस्वीर ने स्थानीय नप प्रशासन की सफाई व्यवस्था की पोल ही खोल कर रख दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सदर रोड, स्टेशन रोड एवं पटेल चौक के किनारे बने नाले की समुचित साफ-सफाई नहीं होने के कारण नाला के जाम रहने के कारण बरसात का पानी नाला से नहीं बह पाता है
. बल्कि नाला का गंदा पानी ही लोगों के चलने वाले इन प्रमुख सड़कों पर लग जाता है. नाला की नियमित सफाई नहीं होने से नाला जाम हो जाता है और पानी का निकास कम हो जाता है. इसके कारण शहर में हल्की भी बारिश होने पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. सड़कों पर लगे पानी के कारण आमलोगों के अलावा महिलाओं को उक्त सड़क पर चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद, सचिव रमेश सिंह सहित अन्य ने कहा कि स्थानीय नप प्रशासन को पटेल चौक एवं स्टेशन रोड में लगने वाली बरसात के पानी की निकासी के लिये सड़क के बगल में अवस्थित नाला की सफाई करायी जाती तो यह परेशानी नहीं होती.