दोस्त ने चाकू से गोद कर मार डाला, हत्यारोपित गिरफ्तार

ताराबाड़ी (अररिया) : चाय पीने के दौरान हुई नोक-झोंक में एक मित्र ने दूसरे मित्र पर चाकू से हमला कर चाकू से गोद-गोद कर उसकी हत्या कर दी. बैरगाछी ओपी क्षेत्र के रामपुर चौक पर ऑटो ड्राइवर रामपुर पश्चिम वार्ड संख्या सात निवासी 35 वर्षीय मो मुख्तार, पिता स्व हुसैन चाय पीने के लिए एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2017 5:41 AM

ताराबाड़ी (अररिया) : चाय पीने के दौरान हुई नोक-झोंक में एक मित्र ने दूसरे मित्र पर चाकू से हमला कर चाकू से गोद-गोद कर उसकी हत्या कर दी. बैरगाछी ओपी क्षेत्र के रामपुर चौक पर ऑटो ड्राइवर रामपुर पश्चिम वार्ड संख्या सात निवासी 35 वर्षीय मो मुख्तार, पिता स्व हुसैन चाय पीने के लिए एक चाय दूकान पर पहुंचा था. उसी दुकान पर उसका मित्र रामपुर पूर्वी निवासी 32 वर्षीय मो आजम पिता मो रहमान भी चाय पीने पहुंचा. चाय पीने के दौरान ही दोनों के बीच

दोस्त ने चाकू…
किसी बात को लेकर नोक-झोंक हो गयी. दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. इस बीच मो आजम ने मो मुख्तार पर चाकू से हमला कर उसे जख्मी कर दिया. गंभीर रूप से घायल मुख्तार को परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था. इसी दौरान रामपुर चौक के पास रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना पाकर पहुंचे बैरगाछी ओपी के एएसआइ मो खुर्शीद खान ने छापेमारी कर हत्या के आरोपित मो आजम को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी हत्यारोपित के निशानदेही पर पुलिस ने बरामद कर लिया. घटना के बाद आक्राशित परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा हत्यारोपित को ऑन द स्पॉट सजा दिये जाने की मांग को लेकर आधा घंटे तक सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम को स्थानीय जन प्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों के समझाने के बाद हटाया गया. इससे आवागमन को सुचारू कराया जा सका.

Next Article

Exit mobile version