नरपतगंज के डुमरिया में बाइक चोरी के आरोप में हत्या से कई सवाल उठ रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि साजिश के तहत हत्या हुई. पुलिस छानबीन कर रही है.
Advertisement
उठ रहे सवाल, कानून पर हावी हो रहा भीड़तंत्र
नरपतगंज के डुमरिया में बाइक चोरी के आरोप में हत्या से कई सवाल उठ रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि साजिश के तहत हत्या हुई. पुलिस छानबीन कर रही है. अररिया : नरपतगंज थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में कथित बाइक चोरी के मामले में भीड़ ने युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. […]
अररिया : नरपतगंज थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में कथित बाइक चोरी के मामले में भीड़ ने युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. वह कहीं न कहीं भीड़ तंत्र द्वारा ऑन द स्पॉट फैसला किये जाने की बात पर मुहर लगाता दिख रहा है. इस मामले ने एक बार फिर से यह साबित किया है कि भीड़ तंत्र कानून को हाथ में लेकर अपने आप को कानून से बड़ा मान रहे हैं, या फिर कानून के आने वाले फैसले पर अपना विश्वास नहीं जता पा रहे हैं.
हालांकि इस मामले में मृतक रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या दो निवासी मो मुज्जमिल की पत्नी कमरुन निशां ने यह कह कर मामले को और भी संदिग्ध बना दिया है कि उसके पति की हत्या चोरी करने के आरोप में नहीं बल्कि एक साजिश के तहत पीट-पीट कर की गयी है. दूसरी तरफ नरपतगंज पुलिस का भी यह कहा जाना कि मामला सड़क दुर्घटना से ही संबंधित है. खैर मामले का सच तो पुलिस के अनुसंधान में ही खुल कर सामने आ पायेगा.
लेकिन इस प्रकार से भीड़ तंत्र द्वारा किसी व्यक्ति की हत्या किया जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement