बंद रहा फारबिसगंज बाजार

व्यवसायी हत्याकांड . गमगीन रहा शहर, समर्थन में दिखे आये व्यवसायी फारबिसगंज : सोमवार की रात मोटर पार्टस व्यवसायी 60 वर्षीय कृष्ण मोहन साह की अज्ञात अपराधियों द्वारा की गयी हत्या के विरोध में मंगलवार को फारबिसगंज बाजार पूरी तरह बंद रहा. घटना से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं के आह्वान पर आयोजित बंद का स्थानीय व्यवसायियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 3:21 AM

व्यवसायी हत्याकांड . गमगीन रहा शहर, समर्थन में दिखे आये व्यवसायी

फारबिसगंज : सोमवार की रात मोटर पार्टस व्यवसायी 60 वर्षीय कृष्ण मोहन साह की अज्ञात अपराधियों द्वारा की गयी हत्या के विरोध में मंगलवार को फारबिसगंज बाजार पूरी तरह बंद रहा. घटना से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं के आह्वान पर आयोजित बंद का स्थानीय व्यवसायियों ने खूब समर्थन किया.
भाजपा कार्यकर्ताओं के अनुरोध से पहले ही व्यवसायी अपने प्रतिष्ठानों को बंद करते देखे गये. शोकाकुल व्यवसायियों ने एक स्वर में घटना की निंदा करते हुए मामले की त्वरित जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग स्थानीय प्रशासन से की. इधर हत्या की घटना से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप शहर में बाइक रैली निकाली. इसमें भाजपा नगर अध्यक्ष धीरज पासवान, प्रताप नारायण मंडल, प्रवीण कुमार व अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version